rajasthanone Logo
Rajasthan Health News:ईएसआईसी मॉडल अस्पताल में कैथ लैब की सुविधा जल्द शुरू होने वाली है। यह सुविधा लोगों को नवंबर महीने से मिल सकती है। ऐसे में मरीजों को अब रैफर नहीं करना पड़ेगा। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Rajasthan Health News: दिल के मरीजों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। अजमेर रोड के लक्ष्मी नगर स्थित ईएसआईसी मॉडल अस्पताल में कैथ लैब की सुविधा जल्द शुरू होने वाली है। यह सुविधा लोगों को नवंबर महीने से मिल सकती है। ऐसे में मरीजों को अब रैफर नहीं करना पड़ेगा। इस सुविधा के लागू हो जाने के बाद अब हार्ट ब्लॉकेज, हार्ट अटैक, अनियमित धड़कन, वाल्व की बीमारी, हार्ट ब्लॉकेज, कोरोनरी आर्टरी और बीपी से जुड़ी समस्याओं का इलाज करवाने के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। यहीं पर बीमारियों का इलाज हो सकेगा।

कैथ लैब में आधुनिक मशीन आ चुकी हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैथ लैब में आधुनिक मशीन आ चुकी हैं, जो अब सिर्फ इंस्टाल होना बाकी है। हर महीने दिल की बीमारी के तकरीबन 50 मरीजों को रैफर करना पड़ता है। ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज जयपुर को एमबीबीएस की 50 सीटों की अनुमति मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें- Diwali Safety For Pregnant Women : गर्भवती महिलाएं सावधान, एक्सपर्ट ने बताया, दिवाली पर ये गलतियां कभी न करें

मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा

एक्सपर्ट का कहना है कि कैथ लैब होने से एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी के प्रोसीजर हो सकेगा। वहीं अब मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। ऐसे में मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा। जिससे उनकी जान को बचाया जा सकेगा। वहीं इसके खुल जाने से सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों पर मरीजों का भर काम काम होगा

5379487