New DGP Of Rajasthan: एक संक्षिप्त अंतरिम व्यवस्था के बाद राजस्थान पुलिस को नया डीजीपी मिल गया है। आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार शर्मा जो की 1990 बैच के हैं, राज्य के नए पुलिस महानिदेशक नियुक्त किए गए हैं। आज शाम पांच बजे पुलिस मुख्यालय, जयपुर में कार्यवाहक डीजीपी संजय अग्रवाल से राजीव कुमार शर्मा कार्यभार लेंगे।
पुलिस सेवा में 30 सालों से ज्यादा का अनुभव
राजीव शर्मा भारतीय पुलिस सेवा में तीस सालों से अधिक का अनुभव लेकर आए हैं। उन्होंने राज्य और केंद्र दोनों ही लेवल पर अलग-अलग पदों पर काम किया है। फिलहाल वें नई दिल्ली में पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में काम कर रहे थे ।
इससे पहले भी राजस्थान में इन पदों पर काम कर चुके हैं:
- डीजी- भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो
- डीजी- राज्य आपदा राहत बल
- निदेशक-राजस्थान पुलिस अकादमी
उनका फील्ड का अनुभव भी काफी शानदार है। उन्होंने जोधपुर, जयपुर उत्तर, भरतपुर, दौसा, राजसमंद, झालावाड़ और जयपुर ट्रेफिक पुलिस सहित कई जिलों में पुलिस अध्यक्ष के रूप में काम किया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने जयपुर और दिल्ली में सीबीआई में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कार्यभार ग्रहण समारोह
राजस्थान सरकार ने केंद्र से अनुरोध किया था जिसके बाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से राजीव शर्मा को मुक्त कर दिया गया है। आज उनका पुलिस मुख्यालय पर औपचारिक स्वागत किया जाएगा और शाम को पांच बजे वें डीजीपी का पद संभालेंगे।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के पैनल से चयन
दरअसल डीजीपी के चयन के लिए 7 डीजी रैंक के आईपीएस अधिकारियों का पैनल यूपीएससी को भेजा गया था। इनमें राजीव कुमार शर्मा, संजय अग्रवाल, अनिल पालीवाल, राजेश आर्य, राजेश निरवान, गोविंद गुप्ता, आनंद श्रीवास्तव शामिल थे। वरिष्ठता के आधार पर तीर अधिकारियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया जिसमें राजीव शर्मा के नाम को राज्य सरकार ने मंजूरी दी।
शैक्षणिक उपलब्धियां और सम्मान
राजीव शर्मा ने एमए और एमफिल की डिग्री ली है। इसके बाद उन्होंने 1990 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को पास किया। इसके बाद उन्हें आईपीएस के राजस्थान कैडर में नियुक्त किया गया। उन्हें मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक मिल चुका है। इसके अलावा उन्हें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक भी मिला है।
ये भी पढ़ें:- Jaipur Development Authority: सार्वजनिक उपयोग के लिए संस्थाओं को 98 दिन में मिलेगा जमीन का पट्टा, जेडीए ने जारी किया एसओपी