Rajasthan Train Derail: राजस्थान में बड़ा रेल हादसा हुआ है। जैसलमेर-बीकानेर रूट पर मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इससे रेल प्रशासन ने इस रूट को भी बंद कर दिया है। इससे इस रूट से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियां हो रही है। हादसे के बाद इसकी जानकारी कंट्रोल रूम में दी गई। इसके बाद रेलवे के इंजीनियरिंग और टेक्निकल स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति कंट्रोल में लग गए हैं।
स्थिति कंट्रोल में जुटी टीम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटरी की हालत देख कर ऐसा लग रहा है कि इसे ठीक करने में पूरा दिन का समय भी लग सकता है, ऐसे में आज दिनभर इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी। बताते चलें कि यह हादसा बीकानेर जिले में कोलायत के पास आज यानी मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे हुआ है। यह हादसा इतना भयानक था कि पटरी उखर कर इधर-उधर हो गईं।
ये भी पढ़ें:- Cough Syrup Case: अशोक गहलोत ने माना उनकी सरकार के समय हुई खांसी की सीरप को लेकर गलती
कोसों दूर तक गई हादसे की आवाज
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब मालगाड़ी पूरी रफ्तार से गुजर रही थी। तभी जोरों की आवाज आने लगी। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने लगे और सभी डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ने लगे। यह हादसा काफी भयानक था। लोगों को दूर-दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। इस मालगाड़ी के डिब्बे में क्या भरा हुआ था, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक गनिमत रही कि हादसे में किसी की जान जाने की खबर नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें:- SMS Fire Case: राजस्थान HC ने लगाई सरकार को फटकार, अस्पताल में आग और स्कूल हादसे पर मांगा जवाब