rajasthanone Logo
SMS Fire Case: राजस्थान हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि कहीं स्कूल की बिल्डिंग गिर रही है, तो कहीं अस्पताल में आग लग रही है सरकारी भवनों में आखिरी ऐसा क्यों हो रहा है। 

Rajasthan High Court Reprimands The Government: राजस्थान हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि सरकार कैसी बिल्डिंग बनवा रही है। सरकारी भवनों में कहीं सीलन आ रहा है, कहीं छत गिर रहे हैं, कहीं आग लग रही है। दरअसल बीती सोमवार को राजस्थान हाई कोर्ट में झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर सुनवाई हो रही थी, इस दौरान कोर्ट ने सवाई मानसिंह अस्पताल में हुए हादसे का भी जिक्र किया।

कोर्ट ने पूछा कितना बजट हुआ आवंटित 

कोर्ट ने कहा सरकार कैसी बिल्डिंग में बनवा रही है, जिससे कि कहीं आग लग रही है, कहीं छत गिर रही है। सरकारी भवनों में या फिर हो क्या रहा है। बताते चलें कि यह टिप्पणी जस्टिस महेंद्र गोयल और अशोक कुमार जैन की खंडपीठ ने की है।

अदालत ने सरकार से यह भी पूछा कि झालावाड़ में स्कूल हादसे के बाद स्कूलों को कितना बजट आवंटित हुआ है, ताकि जर्जर स्कूलों को ठीक किया जा सके। इसके जवाब में खंडपीठ को एजी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि जर्जर स्कूलों को चिन्हित कर वहां पढ़ने वाले सभी छात्रों को किसी दूसरे स्कूल में पढ़ा रहे हैं।

जर्जर स्कूल कब तक हो जाएंगे ठीक- कोर्ट 

 इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इन स्कूलों के लिए बजट भी तय कर दी है। कोर्ट ने पूछा यह सारे जर्जर स्कूल कब तक ठीक हो जाएंगे, इसके लिए समय मांगा गया है। बताते चलें कि पीपलोदी में हुए स्कूल हादसे के बाद हाईकोर्ट ने राजस्थान के तमाम जर्जर स्कूलों पर प्रसंज्ञान लिया था और राज्य सरकार को निर्देश भी दिया था कि किसी भी जर्जर स्कूल में कक्षाएं नहीं लेंगे। 

5379487