rajasthanone Logo
Jaipur Traffic Chalan: जयपुर की ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों को लेकर जबरदस्त सख्ती दिखा रहे हैं। जयपुर में ऐसे 10 जगह की पहचान की गई है, जहां सबसे अधिक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हो रहा है। 

Jaipur Traffic Chalan: राजस्थान के ट्रैफिक पुलिस इन दिनों जबरदस्त एक्शन में दिख रहे हैं। जयपुर-दिल्ली हाईवे पर पिछले 25 दिनों में 4 करोड़ रुपए के चालान किए गए हैं, इनमें से अधिकांश चालान चालक के अपने लेने में नहीं होने पर किया गया है, जबकि ओवर स्पीड, बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों का भी चालान किया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी इस हाईवे पर सफर करते हैं और आपको लग रहा है क्या पुलिस की निगरानी से बच जाएंगे, तो जरा सतर्क हो जाइए, क्योंकि यह चालान सिर्फ ट्रैफिक पुलिस नहीं कर रही है, बल्कि कैमरे से भी किया जा रहा है। 

6 सितंबर से हुई थी अभियान की शुरुआत

बता दें कि जयपुर-दिल्ली हाईवे पर यह चालान चंदवाजी से शाहजहांपुर के बीच किया गया है। इस लेने की लंबाई करीब 125 किलोमीटर की है। इन वाहन मालिकों को महज 25 दिनों में 4 करोड़ रुपए के ऑनलाइन चालान भेज दिए गए हैं। जयपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश ने इसको लेकर बताया कि यह अभियान 6 सितंबर से ही चलाया गया था, लेकिन शुरुआत में तो ढील दी गई थी, लेकिन अब इसे पूरी सख्ती के साथ लागू किया जा रहा है।

इन सड़कों पर भी शुरू होगा लेन सिस्टम

लेन सिस्टम लागू करवाने में जो भी पुलिस वाले लापरवाही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत प्रागपुरा थाना प्रभारी किरण सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह लेने सिस्टम वर्तमान में तो सिर्फ जयपुर-दिल्ली हाईवे पर शुरू किया गया है, लेकिन इसके बाद इसे जयपुर-अजमेर रोड पर भी लागू किया जाएगा। इसके अलावा ब्यावर जिले में भी लेन सिस्टम लागू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।

जयपुर में 10 जगह की पहचान

ओवर स्पीड के कारण हर दिन करीब 50 चालान काटे जा रहे हैं, जबकि सांगानेर में बिना हेलमेट के सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने जयपुर में ऐसे 10 जगह की पहचान की है, जहां ट्रैफिक नियम सबसे अधिक तोड़े जा रहे हैं और वहां पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इस लिस्ट में सांगानेर हसनपुर और रेलवे स्टेशन भी शामिल है, जहां हर दिन सैकड़ो चालान किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- किरोड़ी लाल मीणा ने मारा छापा: नकली बायो उर्वरक बेचने वाली 2 इकाइयां बैन, उर्वरक के 64 हजार बैग किए जब्त

5379487