rajasthanone Logo
Kirodi Lal Meena: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बीकानेर जिले में दो नकली बायो उर्वरक बेचने वाली इकाइयों पर छापा मारा है, जहां से हजारों बैग उर्वरक जप्त कर लिए गए हैं।

Kirodi Lal Meena: राजस्थान में नकली बायो उर्वरक बनाने वाले दो बड़ी इकाइयों का पर्दाफाश किया गया है, इस तरह के नकली उर्वरक जमीन को उपजाऊ बनाने के बजाय बंजर बना देते हैं, जिससे लंबे अंतराल में किसानों को काफी नुकसान होता है। यह छापेमारी राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने की है।

कृषि मंत्री ने बीते रविवार को बीकानेर जिले में नकली बायो उर्वरक बनाने वाली दो इकाइयों पर छापेमारी कर उसका पर्दाफाश किया है। पहली कार्रवाई गजनेर थाना क्षेत्र के खड़ी गंगापुर गांव में हुए, यहां से करीब 24,000 नकली उर्वरक के बैग जब्त किए गए।

दूसरे इकाई से 40 हजार बैग जब्त

इसके अलावा दूसरी कार्रवाई कोलायत के सांखला पार्टी से 3 किलोमीटर कोलायत की तरफ हुई यहां से भी छापेमारी करने के लिए गई टीम ने 40,000 बैग जब्त कर लिए हैं। इस कार्रवाई के दौरान कृषि विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर मदनलाल और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। कृषि मंत्री ने इसको लेकर बताया कि इन इकाइयों से ना केवल राजस्थान में, बल्कि नेपाल तक उर्वरक सप्लाई किया जा रहा था। ऐसी इकाइयों पर हमें सख्ती बढ़ाने की जरूरत है।

कृषि मंत्री की किसानों से अपील 

बताते चलें कि इससे पहले भी पदमपुर में एक नकली उर्वरक इकाई पर छापा मारा गया था, जहां नकली उर्वरक पाए गए थे। मंत्री दे अपने अधिकारियों को निर्देश देकर दोनों इकाइयों को तुरंत सीज करवाया और उर्वरक की जांच के लिए सैंपल भेज दी। कृषि मंत्री ने ऐसे फर्जी वाले करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि खाद बीज बनाने और बेचने के नाम पर इस तरह की ठगी जो भी करें उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए। 

इसके साथ उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि वह खाद या बीज केवल प्रमाणित विक्रेताओं से ही खरीदें और अगर किसी को संदेह होता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

5379487