rajasthanone Logo
Rajasthan Anganwadi Centres: भजनलाल सरकार द्वारा प्रदेश के दो हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श केंद्र के रूप में बदलने के लिए 40 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इससे राज्य के बच्चों को बेहतर वातावरण मिल सकेगा, जिससे उनके पोषण और शिक्षण में सहायता होगी।

Rajasthan Anganwadi Centres: आंगनबाड़ी केंद्रों को विकसित करने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। इसके लिए भजनलाल सरकार कुल 40 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। बता दें कि इससे प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। 

सीएम भजनलाल द्वारा राज्य के दो हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श केंद्र के रूप में तब्दील किया जाएगा। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 14 विभिन्न निर्माण कार्य किए जाएंगे। 

बच्चों को मिलेगा बेहतर वातावरण 

सरकार के इस फैसले से राज्य के बच्चों को बेहतर वातावरण मिल सकेगा, जिससे उनके पोषण और शिक्षण में सहायता होगी। आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत को देखते हुए मरम्मत का फैसला लिया गया है। इसके लिए प्रत्येक जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तखमीना तैयार किया जाएगा। जिसके बाद प्रस्ताव जयपुर स्थित समेकित बाल विकास सेवाओं में भेजे जाएंगे। जिसमें केंद्रों में किए जाने वाले विभिन्न कार्यों का विवरण होगा। 

ये भी पढ़ें:- University Staff Pension: सेवानिवृत्त शिक्षकों की उम्मीदों पर लगा विराम, जानें कितने विश्वविद्यालयों के परिवारों की अटकी पेंशन

भेजी जाएंगी ये जानकारियां 

इस प्रस्ताव में आंगनबाड़ी केंद्र ग्रामीण क्षेत्र का है या शहरी क्षेत्र का है और केंद्र से जुड़ी अन्य जानकारियां शामिल करनी होगी। इसी के आधार पर राज्य के आंगनबाड़ी केन्द्रों को राशि की स्वीकृति की जाएगी।  

इन आंगनबाड़ी केंद्रों की होगी मरम्मत

इस संबंध में पाली जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक राजेश कुमार ने बताया कि जिले के आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए सरकार की ओर से वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। साथ ही जिले के 47 आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्य करवाए जाएंगे। 

बता दें कि पुखतारी में उच्च प्राथमिक स्कूल के पास, गागुड़ा 1, विरमपुरा वार्ड संख्या 5 राजपूतों की गली, विरमपुरा वार्ड संख्या 5 राजपूतों की गली, रामपुरा, कोलवाड़ा, सेवाड़ी, जोकड़िया, डिंगाई, बायो, खोडिया, गुड़ा बच्छराज, पालड़ी जोड़, मोकपुरा, इन्द्रा कॉलोनी, जोजावर, बीजापुर, देवतरा आदि स्थानों के आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्य किए जाएंगे।

5379487