rajasthanone Logo
Rajasthan Digifest TiE Global Summit 2026: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं के लिए एक स्टार्टअप की शुरूआत करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि राज्य में पहली बार रीजनल एआई कॉन्फ्रेंस होने वाली है।

Rajasthan Digifest TiE Global Summit 2026: राजस्थान पहली बार रीजनल AI कॉन्फ्रेंस की मेज़बानी करेगा। यह कॉन्फ्रेंस 4 से 6 जनवरी तक जयपुर में होगी। 'राजस्थान डिजिफेस्ट TiE ग्लोबल समिट-2026' का मकसद राजस्थान में स्टार्टअप्स को फंडिंग और मेंटरशिप के लिए एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म देना है। इस समिट में 10,000 से ज़्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसे राजस्थान में पहली बार बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश भर से स्टार्टअप्स, इन्वेस्टर्स, युवा एंटरप्रेन्योर्स, IT प्रोफेशनल्स, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस और स्टूडेंट्स शामिल होंगे। स्टार्टअप्स को ₹200 करोड़ से ज़्यादा के इन्वेस्टमेंट के मौके मिलेंगे।

IT और स्टार्टअप्स को मिलेगी पहचान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इससे राज्य IT और स्टार्टअप डेवलपमेंट के लिए एक लीडिंग सेंटर के तौर पर स्थापित होगा। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अधिकारियों को पूरे तालमेल के साथ इवेंट की सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया। समिट की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक मीटिंग हुई। मीटिंग में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय, उद्योग और वाणिज्य विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के सीनियर अधिकारी और TiE राजस्थान के प्रतिनिधि मौजूद थे।

IT-स्टार्टअप्स को मिलेगी एक साल की मेंटरशिप

मुख्यमंत्री ने कहा, "राज्य में स्टार्टअप्स और टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट के लिए एक नया इकोसिस्टम बनाया गया है। इस समिट के ज़रिए राजस्थान के स्टार्टअप्स को ₹200 करोड़ से ज़्यादा का इन्वेस्टमेंट पाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, राजस्थान के i-Start प्रोग्राम के तहत पहचाने गए स्टार्टअप्स को इस इवेंट के ज़रिए एक साल की मेंटरशिप मिलेगी।

उन्होंने आगे कहा कि सेक्टोरल सेशंस के ज़रिए फिनटेक, ई-कॉमर्स, एग्रीटेक, हेल्थटेक, प्रॉपटेक, AVGC, मीडियाटेक, स्पोर्टटेक, AIML और डीपटेक जैसे ज़रूरी सेक्टर्स के एक्सपर्ट्स स्टार्टअप्स और युवा एंटरप्रेन्योर्स के साथ अपना ज्ञान शेयर करेंगे।"

डिजिफेस्ट में हिस्सा लेंगी ग्लोबल कंपनियां

इस साल, समिट में 1200 से ज़्यादा ग्लोबल कंपनियों के फाउंडर्स, CEO और इन्वेस्टर्स शामिल होंगे, जिसमें 20 से ज़्यादा यूनिकॉर्न/सूनिकॉर्न स्टार्टअप्स के फाउंडर्स भी शामिल हैं। स्टार्टअप फाउंडर्स को इस समिट में फंडिंग और मेंटरशिप पाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, डिजिफेस्ट में होने वाले सेक्टोरल सेशंस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और दूसरे संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी।

5379487