Single Use Plastic Ban : राजधानी जयपुर में अब गंदगी फैलाने और सिंगल यूज प्लास्टिक का कारोबार करने वालों की मनमानी पर ब्रेक लगने वाला है। नगर निगम ने शहर को स्वच्छ रखने के लिए तकनीक का सहारा लेते हुए कैमरा निगरानी शुरू कर दी है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगे कैमरों से निगरानी कर नियम तोड़ने वालों की पहचान की जा रही है और रिकॉर्ड के आधार पर सीधे कार्रवाई की जा रही है। इस नई व्यवस्था के लागू होते ही महज दो दिनों में निगम ने लाखों रुपये का जुर्माना वसूल कर साफ संकेत दे दिया है कि अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कैमरा निगरानी से शुरू हुई नई व्यवस्था
आपको बता दें कि इस तकनीकी का शुरूआत कुछ दिन पहले ही किया गया है। जिसका असर अब जमीनी स्तर पर भी दिखने लगा है। दो दिनों के भीतर निगम ने 2.57 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर संयुक्त कार्रवाई
सिंगल उसे प्लास्टिक और बिक्री को लेकर जयपुर में संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान लगभग 1,78,800 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इसका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है।
खुले में कचरा फेंकने पर भारी जुर्माना
यह एक अच्छी पहल है कि सड़क पर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ निगम ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ₹10000 का जुर्माना लगाया जाएगा। स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय से पूरे शहर में निगरानी रखी जा रही है। शहर में कुल 184 कैमरे को लगाया गया।
यह भी पढ़ें...Bharatpur News: मकर संक्रांति से पहले प्रशासन की कड़ी चेतावनी, चाइनीज मांझे के बिक्री और इस्तेमाल पर रोक








