rajasthanone Logo
Bharatpur News: मकर संक्रांति से पहले भरतपुर प्रशासन ने लोगों को कड़ी चेतावनी दे दी है और चाइनीज मांझे के उपयोग और बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। जानिए क्या है प्रशासन की चेतावनी।

Bharatpur News: मकर संक्रांति का त्यौहार नजदीक आ रहा है। आज से सिर्फ 9 दिन बाद पूरे देश में मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाएगा और इस मौके पर भरतपुर प्रशासन ने बड़ी चेतावनी जारी कर दी है। जिले में मकर संक्रांति के पर्व पर हजारों पतंगबाजी होती है, हजारों लोग पतंग उड़ाते दिखते हैं, जिससे कि कई घटनाएं भी सामने आती है। क्योंकि चीनी मांझे के इस्तेमाल से कई लोगों के गले कट जाते हैं, तो कई अन्य प्रकार के हादसे के शिकार हो जाते हैं।

प्रशासन ने क्यों लिया ये फैसला

इसी को लेकर जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाए और यह साफ कर दिया कि इस बार मकर संक्रांति में चाइनीज मांझा का इस्तेमाल करने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा और इसके अलावा सुबह और शाम के समय पतंगबाजी पर भी रोक रहेगी। जिला कलेक्टर ने धातु निर्मित सिंथेटिक और प्लास्टिक यानी चाइनीस मांझे के उपयोग और बिक्री दोनों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया है। प्रशासन ने इसको लेकर कहा कि यह फैसला लोगों के स्वास्थ्य, विद्युत सुरक्षा और पक्षियों की रक्षा को ध्यान में रख कर लिया गया है।

हर साल होते हैं दर्जनों हादसे

प्रशासन ने साफ कर दिया है कि आदेश का सख्ती के साथ पालन हो। अगर कोई चाइनीज मांझे से पतंगबाजी करते दिखेगा या फिर इसे बेचते दिखेगा, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने इसको लेकर यह भी स्पष्ट किया है कि प्रतिबंध केवल उपयोग तक ही सीमित नहीं है। मेटल निर्मित सिंथेटिक और प्लास्टिक मांझे की थोक और खुदरा बिक्री भंडारण और परिवहन पर भी रोक रहेगी। हर साल ऐसे सैकड़ों खबर सामने आती है, जिसमें कि चीनी मांझे के इस्तेमाल से हादसे से हो जाते हैं और इसी को लेकर भरतपुर के प्रशासन ने यह ठोस कदम उठाया है। 

5379487