SMS Stadium: राजस्थान के क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। बता दें कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में कल यानी 26 दिसंबर को रोहित शर्मा एक और बार विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे और इस मैच के लिए टिकट नहीं लेना होगा, सभी फैंस को मुफ्त में एंट्री मिलेगी। यह मुकाबला मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेला जाएगा, जिसमें रोहित शर्मा, सरफराज खान, मुशीर खान और शार्दुल ठाकुर जैसे नामी खिलाड़ी इस मैच में खेलते दिखेंगे।
फ्री में रोहित को देखने का बेहतरीन मौका
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 24 दिसंबर को जब मुंबई और सिक्किम के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। इस दौरान और रोहित शर्मा को देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ चुकी थी और अब एक और दिन यानी 26 दिसंबर को फिर से रोहित शर्मा इसी मैदान पर खेलते दिखेंगे। ऐसे में क्रिकेट फैंस के लिए इससे बेहतर मौका नहीं होगा जब आप अपने फेवरेट खिलाड़ी को फ्री ऑफ कास्ट में बिना एक भी रुपए खर्च किए खेलते देख सकते हैं।
सिर्फ एक और मैच में खेलते दिखेंगे रोहित
गौरतलब है कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच तो इसके बाद भी खेले जाएंगे, लेकिन रोहित शर्मा उन मैचों में उपलब्ध नहीं होंगे। रोहित शर्मा सिर्फ शुरुआती दो में ही खेलने वाले थे, जिनमें से एक में 24 दिसंबर को खेला गया और दूसरा में 26 दिसंबर को खेला जाएगा। ऐसे में आपके पास आखिरी मौका है, अगर आप रोहित शर्मा को बिना पैसे खर्च किए अगर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलते देखना चाहते हैं।








