Jaipur SMS Hospital News : जयपुर के एसएमएस अस्पताल से गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे अस्पताल परिसर को स्तब्ध कर दिया। सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में इलाजरत 36 वर्षीय युवक हंसराज ने छठी मंजिल से छलांग लगाकरo आत्महत्या कर ली। हंसराज राजस्थान के ठोरिया पचेवर का निवासी था और पिछले सात दिनों से ट्रांसप्लांट वार्ड में भर्ती था। परिजनों के अनुसार, हंसराज किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित था। करीब तीन महीने पहले उसके पिता ने अपनी किडनी दान कर बेटे की जान बचाई थी।
सुबह की दिनचर्या के बाद उठाया खौफनाक कदम
आपको बता दें की हंसराज गुरुवार की सुबह चाय पिया फिर चाय पीने के बाद उसने दूध भी पिया। इसके बाद अचानक उसने अस्पताल के छठी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड और अस्पताल स्टाफ ने उसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
पिता बोले मैंने अपनी जिंदगी दे दी थी, सब बिखर गया
बेटे की मौत की सूचना मिलते हैं परिजन बदहवास होकर गिर पड़े। मृतक के पिता ने बताया कि वह ट्रांसप्लांट वार्ड में अपने बेटे के ही साथ थे लेकिन कुछ देर के लिए उनकी आंख लग गई इसी बीच हंसराज ने यह खौफनाक कदम उठा। पिता ने कहा कि बेटे को नहीं जिंदगी देने की कोशिश की लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
अस्पताल प्रशासन ने जताया दुख, सुरक्षा इंतजामों की बात
इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इस पर दुख जताया है। कहां की ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें...Visa services in Jaipur: 2026 जयपुर में FRRO शुरू, वीजा काम के लिए अब दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा







