Visa services in Jaipur: राजस्थान घूमने, पढ़ने या इलाज के लिए आने वाले विदेशी नागरिकों और विदेश में बसे एनआरआई के लिए बड़ी राहत की खबर है। 2026 से जयपुर में फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) की शुरुआत हो गई है। अब वीजा, वीजा एक्सटेंशन, वीजा कन्वर्जन और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड से जुड़े सभी काम जयपुर में ही होंगे। इसके लिए लोगों को अब दिल्ली जाना नहीं पड़ेगा।
एनआरआई के लिए बड़ी राहत की खबर
आपको बता दें कि जयपुर के झालाना तिराहे पर स्थित FRRO कार्यालय में आईजीपी स्तर के अधिकारी सहित पूरा प्रशासनिक अमला तैनात कर दिया गया है। FRRO जयपुर के डायरेक्टर रमेश यादव ने बताया कि राजस्थान में आने वाले सभी विदेशी नागरिकों की इमिग्रेशन जांच एयरपोर्ट और लैंड पोर्ट पर की जाती है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बाड़मेर का मुनाबाव लैंड पोर्ट इसके प्रमुख प्रवेश द्वार हैं, जो भी विदेशी भारत आते हैं वह जयपुर इमीग्रेशन चेकपोस्ट और लैंड बॉर्डर से होकर गुजरते हैं।
OCI कार्ड से जुड़े काम भी यहीं
जयपुर में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है जबकि बाड़मेर का मुनाबाव लैंड पोर्ट है यानी विदेशी राजस्थान में एयर से भी आते हैं और जमीनी रास्ते से भी आते हैं। हालांकि साल 2019 के बाद से मनाबाव बंद है। इसके साथ ही आपको बता दें कि जयपुर में कोई भी विदेशी आता है, तो उसके लिए वैलिड वीजा होता है। वीजा भी दो तरह के होते हैं। पहला ई-वीजा और दूसरा वीजा एंबेसी से जारी होता है। ई वीजा के जरिए से देश में जो भी आएगा उसे एयरपोर्ट पर ई-वीजा के काउंटर पर जाना होता है। उसे काउंटर पर फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस यानी टीम द्वारा चेक करने के बाद उन्हें देश में आने दिया जाता है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Winter: राजस्थान के 16 जिलों में डबल अलर्ट जारी, स्कूलों की बढ़ी छुट्टियां, जानें अपने जिले का हाल
आपको बता दें कि अगर कोई व्यक्ति 15 दिन के वीजा पर राजस्थान घूमने आता है और उन्हें लगता है कि उसे यहां 20 दिन और रुकना पड़ेगा। इसके लिए विदेशी यात्री को फॉरेनर सजेशन ऑफिस में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है पहले इस काम को करवाने के लिए दिल्ली जाना पड़ता था, लेकिन अब यह काम जयपुर से ही जयपुर में ही हो सकेगा। इसके साथ ही अगर कोई फॉरेनर्स यहां बीमार पड़ जाता है और उसे यहां आकर वीजा अपने मिर्जा को मेडिकल वीजा में कन्वर्ट करना है तो यह काम भी जयपुर में ही हो सकेगा। भारतीय मूल के वे विदेशी नागरिक जिन्होंने विदेश की नागरिकता ले ली है, उनके OCI कार्ड से संबंधित इंटरव्यू और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी FRRO जयपुर में ही पूरी की जाएगी।







