Jaipur Sky Light : जयपुर में लोगों ने देर रात आसमान में अजीब नजारा देखा। अचानक आग के गोलों जैसी तेज रोशनी आसमान से गिरती हुई दिखी, जिसे देखकर लोग डर गए और कई ने तुरंत वीडियो बना लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि ये उल्कापिंड हो सकते हैं जो धरती के पास से गुजरे हैं। फिलहाल वैज्ञानिक इसकी जांच कर रहे हैं कि ये रोशनी आखिर थी क्या।
72 किमी/सेकेंड की रफ्तार से गिरे आसमान के आग के गोले
जयपुर के अलावा कोटपूतली क्षेत्र में आग के गोले आसमान से गिरते हुए दिखाई दिए। ये आग के गोले नीचे गिरते हुए 200 मीटर तक दिखाई दिए। जिसका वीडियो लोगों ने बनाया अब वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
निर्माण नगर से नंदपुरी तक आसमान में दिखी अजीब रोशनी
जयपुर शहर में विद्युत नगर, देवी नगर, नंदपुरी, निर्माण नगर परकोटा सहित अलग-अलग इलाकों में आग जमीन की ओर बढ़ती दिखाई दी। आसमान साफ होने के कारण रोशनी काफी तेज दिखाई दे रही थी। जयपुर के अलावा ये रौशनी कही और दिखाई दी या फिर नहीं दी इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है।
राजस्थान राज्य में सबसे ज्यादा गिरे उल्का पिंड
बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा उल्कापिंड राजस्थान राज्य में गिरा हुआ है। साल 2000 में राजस्थान में से अलग-अलग प्रकारों के उल्का पिंड गिरे थे। जिनको आधिकारिक रूप से नाम भी दिए गए हैं। जिनका नाम है अरारकी (2001), मुकुंदपुरा (2017), इटावा भोपजी (2000), भवाद (2002), कावरपुरा (2006), सांचौर (2020) नाम
यह भी पढ़ें...Bharatpur ACB Raid: नदबई में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, तहसीलदार को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा