Bharatpur ACB Raid: भरतपुर संभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की लगातार कारवाइयां की जा रही है जिसके चलते रिश्वत लेने वाले अधिकारी फिर भी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। भरतपुर जिले की नदबई के तहसील कार्यालय में आज ऐसी भी की टीम ने कार्रवाई करते हुए तहसीलदार विनोद मीणा को ₹80हजार लेते हुए पकड़ा है किया है।
80 हजार की मांगी थी रिश्वत
भरतपुर एसीबी चौकी पर तैनात एडिशनल एसपी अमित सिंह के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एडिशनल एसपी अमित सिंह ने बताया कि नामांतरण के एवज में तहसीलदार विनोद मीणा ने एक लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी जिसमें सौदा तय ₹80हजार में हो गया इसके चलते आज परिवादी ने तहसील कार्यलय पहुंच कर तहसीलदार विनोद मीणा को 80 हजार रुपये दिए।
एसीबी की टीम ने विनोद मीणा को पकड़ा रंगे हाथ
उसी समय एसीबी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए तहसीलदार विनोद मीणा को रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल एसीबी की टीम नदबई कस्बे में ही कार्रवाई कर रही है।
गत पखवाड़े अंतर्गत एसीबी की टीम ने धौलपुर जिले में नगर परिषद में कार्रवाई करते हुए कर्मचारी और अधिकारियों सहित पांच लोगों को पकड़ा था और उसके बाद देर रात्रि को डीग जिले में एसडीएम और उसके रीडर को एसीबी ने 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था।
यह भी पढ़ें- Bahror Chemical Plant : राजस्थान के बहरोड़ में केमिकल प्लांट हादसा, अफरा-तफरी का माहौल