rajasthanone Logo
Jaipur Sarafa Market Rate : विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने से ज्यादा चांदी की गहनों की खरीदारी लोग करेंगे जिस कारण से चांदी के मांगों में बढ़ोतरी होगी।

Jaipur Sarafa Market Rate : जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी के भाव में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया, लेकिन महंगाई का असर अब भी कायम है। कीमतें स्थिर रहने के बावजूद यह रिकॉर्ड स्तर के आसपास बनी हुई हैं। जिस कारण से खरीदारों और निवेशकों के जेब पर असर पड़ रहा है। बीते कुछ दिनों से दोनों कीमती धातुओं की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। शादी विवाह के तैयारी के लिए खरीद रहे गहनों का भार आम जनता के जेबों पर पड़ रहा है। ऐसे में आज आपको खरीदारी करने से पहले जयपुर सराफा बाजार का लेटेस्ट अपडेट जान लेना चाहिए...

जयपुर में सोने के भाव स्थिर

काफी दिनों से सोने के भाव में उतार चढ़ाव के बाद आज सोने का भाव स्थिर हुआ है। आज के भाव में कोई बदलाव नहीं दर्ज किया गया है। भाव वही हैं जो कल थे। यानी बाजार में स्थिरता बनी हुई है। आज शुद्ध सोना 101800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर टिका हुआ है। जबकि जेवराती सोना भी अपने पुराने स्तर 94900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है। 

चांदी के रेट में नहीं आया कोई बदलाव

आज चांदी की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। आज इसकी कीमत स्थिर बनी हुई है। 4 अगस्त को चांदी का भाव 113600 रुपए प्रति किलो पर स्थिर बने हुए हैं।  विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने से ज्यादा चांदी की गहनों की खरीदारी लोग करेंगे जिस कारण से चांदी के मांगों में बढ़ोतरी होगी। सावन के चलते भी बाजार में ग्राहकों की संख्या में कमी देखी गई है। जिससे जेवरों की खरीदारी में गिरावट हुई है। सावन के महीने में शादी विवाह जैसे कार्यक्रम कम ही होते हैं। जिस कारण से बाजार में ग्राहक भी नहीं आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें...Gold And Silver Price : सोने चांदी के दाम में आई गिरावट, निवेशकों और ग्राहकों के लिए खरीदारी का बेहतरीन मौका

5379487