rajasthanone Logo
Jaipur News: जयपुर नगर निगम ने पिंक सिटी को साफ करने के लिए ठोस कदम उठाया है। अगर आप जयपुर में इधर-उधर कचरा फेंकते पाए जाएंगे तो आपसे सीधे 10 हजार रुपए वसूले जाएंगे। 

Jaipur News: अगर आप भी जयपुर में रहते हैं तो जरा सावधान हो जाइए, क्योंकि जयपुर नगर निगम ने एक ऐसा नियम लागू किया है, जिसके बाद अगर आप बीच सड़क पर कचरा फेंकते नजर आएंगे, तो आपको सीधे 10 हजार रुपए का चूना लग सकता है। अगर आप यह सोच रहे हैं कि अगर कोई देखे ही नहीं तो आपको बता दूं कि यह निगरानी कोई इंसान नहीं, बल्कि सीसीटीवी कैमरा रखने वाला है। जयपुर नगर निगम ने इस नियम के तहत सिर्फ दो दिन में 2.57 लाख रुपए की वसूली कर ली है। 

सिविल लाइंस में किया गया युवक डिटेन

शहर को साफ रखने के लिए जयपुर नगर निगम ने प्रदेश में सख्ती बढ़ा दी है और सीसीटीवी कैमरे से ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है, जो बीच सड़क या फिर इधर-उधर कूड़ा फेंकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिविल लाइंस जोन में शनिवार को सड़क पर कचरा फेंकते दो युवक को कमरे में कैद किया गया। सूचना मिलते ही निगम की टीम मौके पर पहुंची और अजमेर रोड निवासी दिनेश कुमार लीलारमनी से 10 हजार रूपये वसूला गया।

सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर जुर्माना

 इसके साथ ही युवकों को यह भी शपथ दिलाई गई कि वह आगे से सड़क पर कचरा नहीं फेंकेंगे। वहीं नगर निगम ने पिछले सिर्फ दो दिनों में 20 किलोग्राम सिंगल उसे प्लास्टिक भी जब्त किया है और इसके इस्तेमाल पर 1.78 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया, जबकि बाकी जुर्माना कचरा इधर-उधर फेंकने पर लगाया गया है। इससे यह साफ है कि जयपुर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए नगर निगम खूब सख्ती बरत रहा है। 

जयपुर वाले हो जाएं सावधान

ऐसे में आपको भी सावधान रहने की जरूरत है, नहीं तो ऐसा ना हो कि आप कचरा फेंकने जाएं और उधर से ₹10,000 का चालान भरकर वापस आए। स्वास्थ्य शाखा उपयुक्त ओम थानवी ने इसको लेकर कहा कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर मैं से पूरे शहर पर निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए 184 सीसीटीवी कैमरे के जरिए 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

 जयपुर में जहां भी अस्थाई कचरा डिपो है उसे वहां से हटाकर वहां पौधे लगाए जा रहे हैं। शिवाजी नगर समेत कुछ अन्य कॉलोनी में यह प्रयोग काफी सफल रहा है और अब इसी रोड मैप पर पूरे जयपुर को साफ किया जा रहा है। 

5379487