rajasthanone Logo
Jaipur Metro Facility: जयपुर मेट्रो से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। यात्रियों को अब 4 स्टेशन पर खास सुविधा मिलने वाली है। जिसकी उनका सफर पहले से कहीं ज्यादा सरल व सुगम हो जाएगा।

Jaipur Metro Facility: जयपुर मेट्रो से करते हैं सफर, तो आपके लिए बड़ी सौगात आई है। एक दो नहीं बल्कि चार स्टेशन पर यात्रियों को स्पेशल फैसिलिटी मुहैया कराई जाएगी। जिसके तहत मानसरोवर, न्यू आतिश मार्केट, राम नगर और रेलवे स्टेशन पर लोगों को लास्ट माइल सर्विस मिलेगी। इन स्टेशनों से बाहर निकलते ही यात्री ई-रिक्शा की सेवा ले सकेंगे।

जयपुर मेट्रो के बाहर लास्ट माइल सर्विस

जयपुर मेट्रो के चार स्टेशन- मानसरोवर, न्यू आतिश मार्केट, राम नगर और रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों को ई-रिक्शा की सुविधा मिलेगी। बीते सोमवार, 4 अगस्त से इस सर्विस की शुरुआत हो गई। यात्री इन स्टेशन से बाहर निकलकर अपने घर तक के लिए ई-रिक्शा बुक कर सकेंगे।

रात 10 बजे तक मिलेगी सुविधा

इस सर्विस का लाभ यात्रियों को सुबह 6 बजे से मिलेगी। वहीं रात 10 बजे तक आप लास्ट माइल सर्विस ले सकेंगे. जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के साथ आजीविका ई-मोबिलिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ईवी स्टार्टअप ने MOU साइन किया। यह दो पार्टियों के बीच एक समझौता होता है।

किराया 15 रुपये से शुरू

लास्ट माइल सर्विस के तहत मिलने वाली ई-रिक्शा फैसिलिटी का फायदा पैसेंजर्स महज 15 रुपये से उठा पाएंगे। तीन किलोमीटर तक यात्रियों को 15 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं 3 किलोमीटर से ज्यादा दूरी के लिए एक व्यक्ति को 20 रुपये देने पड़ेंगे। 

फिलहाल ऑनलाइन बुकिंग नहीं

पहले चरण में यात्री लास्ट माइल सर्विस के तहत ई-रिक्शा की ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर पाएंगे। पहले चरण में यात्रियों को ऑफलाइन ही ई-रिक्शा बुक करना होगा। अखिल सक्सेना जो इस स्टार्टअप के फाउंडर हैं, उनका कहना था कि पहले चरण में ऑनलाइन बुकिंग नहीं होगी।

लोकेशन कर सकेंगे ट्रैक

जयपुर मेट्रो के बाहर मिलने वाली लास्ट माइल सर्विस के पहले चरण में केवल 4 स्टेशन पर यात्रियों को ई-रिक्शा की सुविधा मिलेगी। हालांकि अन्य स्टेशन को भी धीरे-धीरे जोड़े जाएंगे। इसका एक मोबाइल एप्लीकेशन भी है. जिसका नाम 'अजिगो' है। इसके जरिए पैसेंजर अपने परिवार या संबंधित लोगों को अपनी लोकेशन शेयर कर पाएंगे। साथ ही ड्राइवर की लोकेशन भी ट्रैक हो पाएगी।

5379487