rajasthanone Logo
Jaipur Gold Silver Price: जयपुर सर्राफा मार्केट में बीते दो दिनों की गिरावट के बाद शुद्ध सोने की कीमत में आज 300 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

Jaipur Gold Silver price Today: लगातार कुछ दिनों से सोने और चांदी के भाव में गिरावट के कारण आज इसके भाव में बढ़ोतरी हुई है । मंगलवार को जयपुर के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल देखा गया। लगातार कीमतों में आई तेजी ने यह संकेत दे दिया है कि आने वाले दिनों में दाम और ऊंचाई छू सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से इन कीमती धातुओं में गिरावट के कारण इनके भाव गिरकर 1 लाख रुपए से नीचे आ गए थे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी भी निवेशक सोना और चांदी को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसी कारण से आज कीमत में इजाफा हुआ है।

जानें आज का सोने और चांदी का भाव

जयपुर के सर्राफा बाजार में लगातार दो दिनों तक गिरावट के बाद आज शुद्ध सोने के दाम में 300 रुपए की तेजी देखी गई है। इस बढ़ोतरी के साथ अब सोने की कीमत 98,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है। अब जेवराती सोना भी महंगा हो गया है। 200 रुपए की तेजी दर्ज की गई है और इसका दाम अब 91,700 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 

लगातार चांदी के भाव में उछाल

लगातार चांदी के भाव में दिन पर दिन इजाफा हो रहा है। चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर पर बनी हुई है। चांदी के भाव में 1200 रुपए की उछाल दर्ज की गई है। आज के चांदी का ताजा भाव 1 लाख ₹10000 प्रति किलो है। चांदी की कीमतों में गिरावट के बजाय लगातार इसके भाव में बढ़ोतरी की जा रही है।

जानें कब आएगी कीमती धातुओं में गिरावट

मिली जानकारी के अनुसार आगामी 6 जुलाई से सोने और चांदी के भाव में गिरावट आएगी। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 6 जुलाई से कोई भी मांगलिक कार्य नहीं हो सकते हैं। ऐसे में अब मांगलिक करो वापस से 1 नवंबर से शुरू होगा। जिस कारण से इन दिनों में सोने और चांदी के भाव में कमी आएगी।

ये भी पढ़ें...Jaipur Gold Silver Price: सोने-चांदी के भाव में गिरावट ! जयपुर में क्या हैं आज के ताजा दाम ?

 

5379487