Diwali News:दिवाली के मौके पर चारों तरफ त्योहार को मनाने की तैयारी चल रही हैं। वहीं जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल ने इस मौके पर सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए खास तैयारियां की हैं। पटाखों से जलने या अन्य दुर्घटनाओं में घायल होने वाले मरीजों के लिए अस्पताल प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं।
दिवाली के मौके पर खास इंतजाम
आपको बतातें चलें कि एसएमएस अस्पताल में दिवाली के मौके पर खास इंतजाम किए गए हैं। 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक एमरजैंसी मेडिसिन विभाग में डॉक्टरों को तैनात किया गया है। वहीं ड्यूटी पक सुबह 9:00 से 3:00 तक दोपहर 3:00 बजे से रात 9:00 बजे तक और रात 9:00 से सुबह 9:00 बजे तक डॉक्टर रहेंगे। जिसमें मेडिसिन, नेत्र, प्लास्टिक सर्जरी और एमरजैंसी मेडिसिन के डॉक्टर शामिल रहेंगे। ऐसे में अस्पताल के अधीक्षक ने दावाओं की उपलब्धता की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें-Medical Innovation: अब नहीं कटेगी हड्डी, न रहेगा बड़ा चीरा,जयपुर बना चिकित्सा नवाचार का केंद्र
इसके साथ ही आपको बता दें कि आपात स्थिति से निपटने के लिए टीम पूरी तरह से तैयार की गई है। वहीं मरीजों को तुरंत उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे में नागरिकों से अपील है कि वे दिवाली पर पटाखे जलाते समय सावधानी बरतें जिससे उन्हें किसी प्रकार की दुर्घटना का सामना न करना पड़े। ऐसे में त्योहार को स्वस्थ तरीके से मना सकें।