Fog Accident: राजस्थान में ठंड का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सुबह भी घना कोहरा देखने को मिला। ऐसे में हर रोज सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जैसलमेर और कोटपूतली, बहरोड़ जिले में भिड़त हो गई। इनमें एक एसएचओ समेत चार पुलिसवाले भी शामिल हैं। जैसलमेर के पोकरण में शनिवार सुबह घने कोहरे की वजह से मोहनगढ़ थाना पुलिस की गाड़ी और स्लीपर बस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस वैन का अगला हिस्सा परखच्चे उड़ गए। हादसे में थाना अधिकारी बाबूराम सहित तीन कांस्टेबल घायल हो गए।
ड्राइवर समेत तीन लोगों की हालत गंभीर
कोटपूतली बहरोड़ जिले में प्रागपुरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ जिसमें 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर समेत तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है। घने कोहरे का असर उदयपुर में भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है।
शेखावटी एरिया के जिलों में सबसे ज्यादा ठंड का असर
कोहरे के साथ बर्फीली हवा से भी सर्दी बढ़ गई है। शेखावटी एरिया के जिलों में सबसे ज्यादा ठंड का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी कोहरे और शीतलहर के बने रहने की संभावना जताई है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।








