Rajasthan Dense Fog: राज्य में इस सीजन का सबसे घना कोहरा आज देखने को मिला है। राज्य के कई शहरों में कड़ाके की सर्दी देखने को मिल रही है। कोहरे के चलते कई सड़क हादसे होने की भी खबर लगातार सामने आ रही है। वहीं सुबह 8 बजे कोहरे की वजह से भरतपुर के गनौली में एक ट्रेलर ने महिला को कुचल दिया। जहां महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे से गुस्साए लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। जिससे यातायात काफी बाधित रहा। जयपुर के चौमूं में एक स्कॉर्पियो और एक कार की आमने सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए।
बुजुर्ग ने ठंड की वजह से दम तोड़ दिया
श्रीगंगानगर में कोहरे के कारण बस और कार में टक्कर हो गई। जोधपुर के लूणी स्टेशन पर एक साधु की डेड बॉडी मिली है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ने ठंड की वजह से दम तोड़ दिया। हांलाकि अभी तक शव की पहचान नहीं हुई है। वहीं कोहरे की वजह से उदयपुर और जयपुर में एयरलाइंस कंपनियों द्वारा ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई है। जयपुर समेत कई जिलों में ट्रेन 3 घंटे तक लेट चल रही हैं।
रात के समय यात्रा करने बचें
राजस्थान के बॉर्डर वाले जिलों में बीते दिनों से घना कोहरा देखने को मिल रहा है। वहीं सुबह के समय विजिबिलिटी भी काफी कम होती है। कोहरे की वजह से सड़क हादसे काफी ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में लोगों को सलाह है कि इस समय कम सफर करें और रात के समय यात्रा करने बचें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आने वाले दिनों में भी ठंड और कोहरे के बने रहने की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों से अपील है कि वे सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें। इसके साथ ही सलाहा है कि बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें।








