Jaisalmer Special Train: जितने भी पर्यटक जैसलमेर घूमने का प्लान बना रहे हैं, उसके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रेलवे विभाग ने दिल्ली से जैसलमेर जाने के लिए एक नई ट्रेन का संचालन किया है, जिसका ठहराव बहुत ही लिमिटेड स्टेशन पर होगा। ऐसे में अगर आप जैसलमेर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको इस ट्रेन से जाना चाहिए। चलिए आपको इस ट्रेन की टाइमिंग बताते हैं और आपको पूरा टूर प्लान भी बताते हैं।
जयपुर, जोधपुर होते हुए जैसलमेर जाएगी ट्रेन
रेलवे विभाग के मुताबिक, यह ट्रेन 29 नवंबर से चलने वाली है, जो कि दिल्ली के शकूरपुर बस्ती से चलकर जैसलमेर के लिए जाएगी। यह ट्रेन दिल्ली से खुलकर, रेवाड़ी जयपुर और जोधपुर होते हुए जैसलमेर के लिए जाएगी। बता दें कि दिल्ली से जैसलमेर के लिए ट्रेन पहले भी चलते थी, लेकिन वह बहुत अधिक समय ले ली थी, जिसके कारण पर्यटकों को टूर प्लान करने में दिक्कत आती थी।
देखें ट्रेन की पूरी टाइमिंग
यह ट्रेन दिल्ली से शाम 5:10 पर रवाना होगी, यह ट्रेन 7:10 में रेवाड़ी रुकेगी, इसके बाद रात के 10:40 पर जयपुर रुकेगी और अगली सुबह 3:50 पर जोधपुर के बाद 9:00 बजे सुबह सीधा जैसलमेर पहुंचेगी। इसके बाद आप बहुत आराम से जैसलमेर दो दिन घूमें और तीसरे दिन वापस आने के लिए भी आपको ट्रेन ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी और शाम 5:00 बजे यही ट्रेन जैसलमेर से रवाना होती है, जो की रात 10:15 पर जोर पर पहुंचेगी सुबह 3:40 पर जयपुर पहुंचेगी, इसके बाद सुबह 7:10 पर रेवाड़ी है और सुबह 9:30 पर शकूरपुर बस्ती पहुंच जाएगी।
ऐसे में आने और जाने दोनों के हिसाब से यह ट्रेन आपके लिए बहुत ही बेस्ट होने वाली है। 16 एलएचबी कोच वाली इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, अलवर, दौसा, फुलेरा, नावा सिटी, कुचामन, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, ओसियां, फलोदी रामदेवरा समेत कई अन्य स्टेशन पर रहने वाली है।







