Jam Free Route Of Sanganer: लगातार ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। दो प्रमुख सड़क परियोजनाएं शुरू हो रही हैं। एक है 4.5 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड और दूसरी है मानसरोवर के रीको कांटा पुलिया से डिग्गी मालपुरा मुहाना मंडी चौराहे तक 3 किलोमीटर की कनेक्टिंग रोड। आईए जानते हैं क्या होगा इन परियोजनाओं से फायदा और इन परियोजनाओं के मुख्य बिंदु।
प्रमुख परियोजना 1
रीको कांटा से डिग्गी मालपुरा मुहाना मंडी चौराहे तक 3 किलोमीटर की कनेक्टिंग रोड:
- यह परियोजना सड़क जेडीए के मास्टर प्लान का एक हिस्सा है।
- इस परियोजना में यह रोड 200 फीट चौड़ी प्रस्तावित थी। लेकिन अब भूमि की कमी की वजह से इसे 120 फिट कर दिया गया है।
- इस रोड की कुल लंबाई 3 किलोमीटर की होगी। हालांकि यह शुरुआत में लंबाई से आधा किलोमीटर कम है।
- इस खंड का इस्तेमाल एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान डायवर्जन रूट के रूप में होगा।
प्रमुख परियोजना 2
सांगानेर पुलिस स्टेशन से मालपुरा गेट तक साढ़े चार किलोमीटर एलिवेटेड रोड:
- इस परियोजना में चौरड़िया पेट्रोल पंप से एलिवेटेड फ्लाईओवर चार लेन चौड़ा होगा।
- साथ ही पुलिस स्टेशन से चौरड़िया तक हर दिशा में दो लेन होगी।
- चौरड़िया पेट्रोल पंप पर सड़क दो हिस्सों में बंट जाती है। दो लेन रीको कांटा पुलिया की ओर जाती है और एक लेन मालपुरा गेट तक।
- फिलहाल सांगा सेतु से चौरड़िया तक सड़क केवल 60 फीट ही चौड़ी है। अतिक्रमण हटाने के बाद इसे 100 फीट तक चौड़ा कर दिया जाएगा।
- इसी के साथ चौरड़िया पेट्रोल पंप पर एलिवेटेड रोड से आसानी से चढ़ने और उतरने के लिए दो रैंप भी बनाए जाएंगे।
क्या है इन परियोजनाओं के लाभ
ट्रैफिक जाम में कमी: इन परियोजनाओं का सबसे पहले लाभ है सांगानेर पुलिस स्टेशन से मालपुरा गेट तक ट्रैफिक जाम में होने वाली कमी।
वैकल्पिक डायवर्जन रूट: एलिवेटेड रोड के निर्माण के दौरान यह कनेक्टिंग रोड एक डायवर्जन रूट के रूप में काम करेगी। अगर यह रोड ना बने तो वाहनों को सीतापुरा-प्रताप नगर या मुहाना मंडी के जरिए 8 किलोमीटर तक का चक्कर लगाना पड़ेगा।
बेहतर कनेक्टिविटी: बी2 बाईपास से डिग्गी मालपुरा तक जाने वाले वाहनों को इस कनेक्टिंग रोड की वजह से सीधे पहुंच मिलेगी।
यात्रा का समय कम होगा: फ्लाईओवर और कनेक्टर सड़कों की वजह से सांगानेर क्षेत्र में आवागमन का समय भी काफी ज्यादा कम हो जाएगा।
इसे भी पढ़े:- Rajasthan Transport Department: परिवहन विभाग ने जारी की अधिसूचना, 476 रूटों पर लोक परिवहन बस परमिट हेतु मांगे आवेदन