Jaipur Gold Silver Price: इस साल की शुरुआत से सोने की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि सोने चांदी की कीमत में उछाल ज्यादा दिन तक का जारी नहीं रहेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष के अंत तक जयपुर में सोना 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। इस साल सोना लगभग 30% तक महंगा हुआ है। साल के आखिरी तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3,000 डॉलर प्रति आउंस तक गिर सकता है। इससे जयपुर में सोना 85 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिक जाएगा। 2025 के अंत और 2026 में सोने की निवेश मांग में कमी की संभावना है। अभी तक देश में सोने का भाव 1.05 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुका है।
जानें क्या कहते है आंकड़े
रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जाएगी। यह गिरावट लगभग 3000 से ₹3500 तक होगी। अभी जयपुर में जेवराती सोने के भाव की बात करें तो भाव 93,001 रुपए प्रति दस ग्राम है । चांदी के भाव अभी भी अपने उच्चतम स्तर पर है. इसमें आज 700 रुपए का उछाल आया है। ऐसे में अब इसके भाव 110700 रुपए प्रति किलो हो गए है।
सोने की कीमतों को लेकर सिटी बैंक का नया अनुमान
सिटी बैंक ने अगले 6 से 12 महीनों के लिए सोने की संभावित कीमतों में कटौती करते हुए नया अनुमान 3,000 डॉलर से घटकर 2,800 डॉलर प्रति औंस किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अभी सोने की कीमत 3,300 डॉलर प्रति औंस के आसपास बनी हुई है। जुलाई महीने में सोने की कीमत लगभग ₹100000 तक चली गई है।
2026 में आएगी स्थिरता
2026 की पहली छमाही तक सोने की कीमतें स्थिर रह सकती हैं। हालांकि, त्योहारों और वैवाहिक सीजन के दौरान फिर से हल्की तेजी संभव है।
ये भी पढ़ें...Jaipur Gold Silver Price: कार्य रुके तो जेवर भी थमे ! जयपुर में सोना चांदी की मांग पड़ी कमजोर

 होम
होम वेब स्टोरीज
वेब स्टोरीज ई-पेपर
ई-पेपर 
         

 
		          
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
     
         
         
         
         
        
 
        




