Bomb Threat: राजस्थान के अजमेर में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का नाम जोड़कर ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस ईमेल में लिखा गया है कि पुतिन जैसे ही आएंगे वैसे ही विस्फोट हो जाएगा। अजमेर में कलेक्ट्रेट और दरगाह को उड़ाने की यह धमकी मिली है, जिससे सुरक्षा विभाग में खलबली मच गई है।
'दरगाह और कलेक्ट्रेट में लगाए 4 RDX'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजमेर पुलिस को कल यानी गुरुवार दोपहर एक ईमेल के जरिए या धमकी मिली, जिसमें कहा गया कि अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट में चार आरडीएक्स आईडी लगाए गए हैं। पुतिन के आते ही इसे विस्फोट कर दिया जाएगा। इस धमकी के मिलने के बाद से जिला प्रशासन और तमाम सुरक्षा एजेंसियां में खलबली मच गई है और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
3 घंटे तक की गई दरगाह की जांच
तमाम वरिष्ठ अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए हैं और इन दोनों स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस स्थिति को गंभीर मानते हुए दरगाह और कलेक्ट्रेट क्षेत्र को स्थाई रूप से खाली कर दिया गया है और मामले की सघन जांच शुरू कर दी गई है। इस धमकी के मिलने के बाद बम डिस्पोजल स्क्वॉड डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर टीमों ने दरगाह परिसर को करीब 3 घंटे तक पूरी तरह से खंगाला। इसके अलावा हर गलियारों के आसपास सभी जगह को अच्छी तरह खंगाला गया, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला।
कलेक्ट्रेट में भी हुई खोजबीन
कलेक्ट्रेट परिसर में भी सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल कर यहां भी जांच पड़ताल की गई। सुरक्षाकर्मियों ने एक-एक कोना चेक कर लिया, लेकिन कहीं भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। ऐसे में यह भी हो सकता है कि यह किसी की शरारत हो सकती है, लेकिन फिर भी एजेंसियां इसे मामले की जांच कर रही है। इस सर्च ऑपरेशन के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा ने इसको लेकर बताया कि दोनों स्थानों पर सफलतापूर्वक सर्च किया गया, लेकिन कहीं भी कोई खतरा नहीं मिला।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan News: राजस्थान में जेल की सजा खत्म करने के लिए बना ये 3 कानून, जानिए क्या है वो नियम!








