rajasthanone Logo
Bikaner News : हैरान कर देने वाला मामला तब सामने आया जब ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट से कोई बच्चा नहीं मिला। इसके बावजूद भी महिला को 7 दिन तक अस्पताल में रखा गया

Bikaner News : बीकानेर के पीबीएम जनाना अस्पताल में सोनोग्राफी रिपोर्ट की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। एक गर्भवती महिला की जांच में पहले भ्रूण को बच्चेदानी की ट्यूब में फंसा बताया गया, जिसके आधार पर सर्जरी कर दी गई। लेकिन ऑपरेशन के दौरान ट्यूब में कोई भ्रूण नहीं मिला। हैरानी तब और बढ़ गई जब कुछ दिन बाद कराई गई दोबारा सोनोग्राफी में महिला के गर्भ में बच्चा सुरक्षित दिखाई दिया। इस पूरे घटनाक्रम ने चिकित्सा प्रक्रिया में लापरवाही और जांच रिपोर्ट की सटीकता को लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। महिला के परिजनों ने गलत रिपोर्ट के आधार पर ऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

पहली सोनोग्राफी के आधार पर किया गया ऑपरेशन

आपको बता दें की महिला करीब 2 महीने से गर्भवती है। जब महिला के पेट में दर्द हुआ तो महिला डॉक्टर के पास पहुंची। डॉक्टर के कहे अनुसार महिला ने एक निजी लैब में अपनी सोनोग्राफी कराई। रिपोर्ट में भ्रूण को बच्चेदानी से जुड़ी ट्यूब में फंसा बताया गया। जिसे गंभीर स्थिति मानते हुए पीबीएम जनाना अस्पताल में तुरंत ऑपरेशन किया गया।

सर्जरी में नहीं मिला भ्रूण, बढ़ा संदेह

हैरान कर देने वाला मामला तब सामने आया जब ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट से कोई बच्चा नहीं मिला। इसके बावजूद भी महिला को 7 दिन तक अस्पताल में रखा गया उसके बाद महिला को छुट्टी दी गई। कुछ दिनों बाद महिला की दोबारा से तबियत बिगड़े और फिर से सोनोग्राफीकराई गई। 

दूसरी जांच में गर्भ में मिला बच्चा

जब दूसरी बार महिला ने सोनोग्राफी कराया तो बच्चा भ्रूण के अंदर मिला । रिपोर्ट सामने आने के बाद परिजनों ने डॉक्टर के ऊपर गलत सर्जरी करने का आरोप लगाया । परिजनों का कहना है कि यदि ट्यूब में भ्रूण था तो ऑपरेशन के दौरान वह कहां गया, यह बड़ा सवाल है। मामले को गायनी विभाग से पूरी रिपोर्ट तलब की गई है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें...Single Use Plastic Ban: राजधानी में अब नहीं चलेगी मनमानी, कैमरों से पकड़े जाएंगे गंदगी फैलाने वाले

5379487