rajasthanone Logo
Rajasthan Helipad News: भैंसरोड़गढ़ के नगरा में स्थायी हेलीपैड बनेगा। 2026 में निर्माण पूरा होने की उम्मीद की जताई जा रही है। इससे पर्यटन और उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।

Rajasthan Helipad News: राज्य सरकार की योजना के तहत जिले के पांच ब्लॉकों में स्थायी हेलीपैड विकसित किए जाएंगे। इसी क्रम में भैंसरोड़गढ़ के नगरा क्षेत्र में हेलीपैड निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आपको बता दें कि इस हेलीपैड पर एक साथ तीन हेलीकॉप्टर उतर सकेंगे। इसके लिए करीब 1.60 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है और संबंधित विभागों को निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

पर्यटन और उद्योग व्यापार को भी मिलेगा बढ़ावा

बताया जा रहा है कि 2026 के अंदर ही इसका निर्माण शुरू होकर पूरा होने की उम्मीद है। बाकी 6 तहसील क्षेत्र में भी भूमि चिन्हिकरण का काम चल रहा है। निर्माण के बाद भी ऐसे मूवमेंट के बाद वीआईपी मूवमेंट पर अस्थाई हेलीपैड तैयार करने का झंझट खत्म होने के साथ ही इससे जिले के पर्यटन और उद्योग व्यापार को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। सरकार ने कलेक्टर को भूमि आवंटन करने के निर्देश दिए हैं।

आपातकालीन सेवाओं को भी मिलेगी  मजबूती

इसके साथ ही गाइडलाइन उपखंड अधिकारियों को जारी की है। ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि हेलीपैड के बन जाने के बाद से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और आपातकालीन सेवाओं को भी मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही पर्यटन और उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें- Jalore Road Accident: नेशनल हाईवे पर स्लीपर बस हादसा, पत्नी का सिर धड़ से अलग और पति का पैर कटा

आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी होगी बेहतर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेलीपैड निर्माण नागरिक विमानन निदेशालय की गाइडलाइन के मुताबिक होगा। जमीन की एक भुजा की न्यूनतम लंबाई 150 मी होने चाहिए। चिह्नित भूमि समतल, किसी भी तरह के विवाद,अतिक्रमण और बाधारहित, वृक्षरहित, पहाड़ या आबादी से दूर तथा मुख्य सड़क के नजदीक होनी चाहिए। प्रथम चरण में 100-100 फीट के 1 हेलीपैड बाउंड्री वॉल तथा सेफ हाउस का निर्माण किया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि हेलीपैड बन जाने से भैंसरोड़गढ़ और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इसके साथ ही पर्यटन गतिविधियों को नई गति मिलेगी।

5379487