Jalore Road Accident: जालौर में नेशनल हाईवे पर स्लीपर बस पलट जाने से दंपति सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे में पत्नी का सिर धड़ से अलग हो गया और पति का पैर कट गया। इसके अलावा 12 से ज्यादा लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। वहीं दुर्घटना के बाद चीख पुकार मच गई। जिसके बाद यात्रियों को शीशे तोड़कर बस से बाहर निकाला गया। यह घटना रविवार देर रात आहोर थाना इलाके में गवरी गांव और गुड़ा बालोतान के बीच हुई।
बस ड्राइवर नशे की हालत में था
बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर नशे की हालत में था और ड्राइविंग करते समय वह स्टेरिंग छोड़कर पान मसाला मिला रहा था। ऐसे में बस बेकाबू हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जाकर टकरा गई। जिससे के बाद बस पलट गई और कई लोग इसमें घायल हो गए। इस हादसे में सांचौर के लियादरा गांव निवासी फगलुराम पुत्र हेमाराम बिश्नोई का पैर काटकर अलग हो गया और उनकी पत्नी हाऊ देवी का सिर धड़ से अलग हो गया। दोनों के शव पूरी तरह से बस में दब गए थे।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची
भरतपुर निवासी अमृत लाल पुत्र खिलाड़ी लाल ने इलाज के दौरान जालौर के जनरल हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। जिसके बाद बस को क्रेन की मदद से सीधा करवाया गया। वहीं पुलिस के अनुसार 13 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनको आहोर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दो लोगों की स्थिति काफी ज्यादा गंभीर है जिन्हें जालौर रेफर कर दिया गया है।








