Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, क्योंकि बीसीसीआई की चेतावनी के बाद हो सकता है कि राजस्थान टीम को अपने होम ग्राउंड पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिले। बता दें कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इस बार आईपीएल के मैच नहीं होते दिख रहे हैं और इसका कारण है बीसीसीआई की ओर से दी गई चेतावनी है।
बीसीसीआई ने क्यों दी RCA को चेतावनी
आईपीएल ऑक्शन के ठीक बाद बीसीसीआई ने राजस्थान क्रिकेट संघ को अल्टीमेटम दे दिया और कहा कि अगर राजस्थान क्रिकेट संघ का चुनाव नहीं होता है, तो इस बार आईपीएल के मैच भी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में नहीं होंगे। राजस्थान रॉयल्स के फैंस के लिए और राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए इससे बुरी खबर कुछ नहीं हो सकती है कि उसे अपने होम ग्राउंड पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा। आईपीएल अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने कहा कि हमने पिछली बार भी यही कहा था कि जब तक RCA की चुनी हुई बॉडी नहीं बन जाती, तब तक हम आईपीएल को वहां नहीं करवा पाएंगे।
'BCCI को RCA से समस्या'
धूमल ने आईपीएल ऑक्शन के दौरान अबू धाबी में मीडिया से बात करते हुए RCA को यह चेतावनी दी थी। वहीं पिछले आईपीएल के दौरान हुई ट्राई पार्टी एग्रीमेंट में भी बीसीसीआई ने कुछ ऐसे ही शर्त रखी थी, लेकिन फिर भी अभी तक चुनाव नहीं कराए गए हैं। अरुण धूमल ने आगे कहा कि हम वहां मैच करने से पहले पूरी जांच पड़ताल कर लेंगे और अगर आरसीए चुनाव आसानी से और सही तरीके से करा पता है, तभी आईपीएल के मैच वहां खेले जाएंगे। RCA एडहॉक कमेटी कन्वीनर डीडी कुमावत ने क्रिकबज ने कहा कि अगर बीसीसीआई को RCA से कोई समस्या है, तो हम इस मुद्दे को राज्य सरकार के सामने उठाएंगे और उसे सुलझाने का प्रयास करेंगे।







