Anta Election: अंता विधानसभा में होने जा रहे हैं उपचुनाव को लेकर माहौल काफी गर्माया हुआ है। अब उम्मीदवारों के विचार प्रसार थम चुका है। आपको बता दें कि अंता सीट पर हो रही है उपचुनाव में नामांकन कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। जिसमें 32 फॉर्म जमा कराए गए थे। वहीं नामांकन वापसी के बाद मैदान में केवल 15 ही प्रत्याशी बचे हैं।
निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा मैदान में डटे हुए
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस इलेक्शन मेंभाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं भाजपा ने 12 के वर्तमान प्रधानमंत्री सुमन को मैदान में उतारा है कांग्रेस की बात करें तो पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया मैदान में उतरेंगे वहीं निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा मैदान में डटे हुए हैं।
14 नवंबर को आएंगे नतीजे
निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण से चुनाव खत्म करने के लिए सभी पूरी तैयारी कर ली है। आपको बता दें कि चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। वहीं 11 नवंबर को मतदान होगा जिसका परिणाम 14 नवंबर को सामने आएगा।
कुल 268 मतदान केद्रों पर वोटिंग होगी
जनता विधानसभा क्षेत्र में कुल 268 मतदान केद्रों पर वोटिंग होगी क्षेत्र में 228264 पंजीकृत मतदाता है, जिसमें 116783 पुरुष और महिलाएं 1111477 है। जिसमें अन्य मतदान केंद्र पर सीआरपीएफ के साथ-साथ 12 एरिया मजिस्ट्रेट, 4 वरिष्ठ पुलिस पर्यवेक्षक तथा 4 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.








