rajasthanone Logo
Rajasthan News: राजस्थान की खूबसूरत नगरी माउंट आबू रोड रूट पर एक बहुत ही बड़ा सड़क हादसा हो गया है। आपको बता दें कि एक प्राइवेट बस अचानक बेकाबू होकर वीर बाबा मंदिर के पास पलट गई।

Rajasthan News: रविवार को सिरोही जिले में माउंट आबू-आबू रोड रूट पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। माउंट आबू से आबू रोड जा रही एक प्राइवेट बस अचानक बेकाबू होकर वीर बाबा मंदिर के पास पलट गई। इस हादसे में लगभग 15 से 17 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने घायलों को बचाया

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस से घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए आबू रोड के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में सवार सभी यात्री अहमदाबाद की एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी थे जो माउंट आबू घूमने आए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ।

अस्पताल में बेड की कमी

हादसे के बाद आबू रोड सदर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायलों का हालचाल जाना। घायलों की ज़्यादा संख्या के कारण ट्रॉमा सेंटर में अफरा-तफरी मच गई। बेड की कमी के कारण कुछ घायलों का इलाज ज़मीन पर करना पड़ा, जिससे अस्पताल मैनेजमेंट की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल, सभी घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: CM भजनलाल शर्मा ने रन फॉर विकसित राजस्थान को दिखाई हरी झंडी, युवावओं के साथ लगाई दौड़

5379487