rajasthanone Logo
Rajasthan Farmer News:खेती में बढ़ती रासायनिक निर्भरता और सुरक्षा उपाय की कमी किसानों के लिए कितनी ज्यादा घातक घातक साबित हो रही है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Rajasthan Farmer News: राजस्थान सरकार की ताजा रिपोर्ट आने के बाद कृषि कार्य के दौरान किसानों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। रिपोर्ट की मानें तो पिछले दो सालों में राज्य भर में कीटनाशक और खतरनाक रसायनों का छिड़काव करते समय 511 किसान ने अपनी जान गंवाई है। इससे पता चलता है की खेती में बढ़ती रासायनिक निर्भरता और सुरक्षा उपाय की कमी किसानों के लिए कितनी ज्यादा घातक घातक साबित हो रही है। यह आंकड़ा सरकार ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब दौरान बताया।

बिना सेफ्टी के उपकरणों के खेतों में स्प्रे करना होता है घातक

वहीं रिपोर्ट से पता चला कि किसान अक्सर बिना सेफ्टी के उपकरणों के खेतों में स्प्रे करते हैं। ऐसे में जहरीला धुआं और रसायनों की चपेट में किसान आ जाते हैं। इस वजह से किसानों को सांस लेने में दिक्कत होती है, तो वहीं कई बार किसान बेहोश हो जाते हैं। कई केस में तो ऐसा देखा गया है कि रसायनों के से होने वाले जहरीलेपन के कारण अपनी जान भी खो बैठे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बीकानेर और आसपास के क्षेत्र में किसानों के मामले सबसे ज्यादा देखे गए हैं।
वहीं साथ में रिपोर्ट में यह भी आया है कि पिछले 5 सालों में कई जिलों में पैस्टीसाइड का इस्तेमाल कम किया गया है। जहां 5 साल पहले 15 टन खपत थी तो अब वे खपत 7 रह गई है। इसके साथ ही प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में पेस्टिसाइड का इस्तेमाल न के बराबर किया गया है।

यह भी पढ़ें- Jal Jivan Mission: सरकार ने 522 करोड़ में शुरू करेगी मिशन, हर गांव...हर शहर को मिलेगा पानी

किसानों के लिए सलाह

ऐसे में किसानों को सलाह है कि वह खेतों में स्प्रे करते वक्त मास्क, ग्लव्स और सुरक्षात्मक सूट का इस्तेमाल करें। कई किसान बिना सुरक्षा स्प्रे मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कि उनके लिए घातक साबित हो रहा है। ऐसे में किसानों को सुरक्षा व्यवस्था का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। रिपोर्ट में कहा गया कि अगर समय रहते सुरक्षा उपाय लागू नहीं किए गए तो आने वाले सालों में किसानों के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता है

5379487