rajasthanone Logo
Jal Jivan Mission: राजस्थान सरकार ने गांव-गांव और हर शहर में पानी की समस्या को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत की है। चलिए बताते हैं इसे कैसे मिलने वाला है आपको फायदा। 

Jal Jivan Mission: राजस्थान से जल जीवन मिशन के तहत पानी की समस्या खत्म होगी। राजस्थान में गांव को अब प्रतिदिन 155 लीटर पानी मिलाने वाला है, जिससे कि जिन शहरों में पानी की व्यवस्था नहीं है, वहां की स्थिति में सुधार आएगी। बता दें कि इसके लिए सरकार ने 5200 करोड़ रुपए का बजट देने का फैसला किया है। चलिए बताते हैं क्या है पूरी खबर और इसे किस होगा फायदा। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान में जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के 11 जिला मुख्यालय और 39 सेटेलाइट शहर की जल व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगी। इसके अलावा ग्रामीणों को भी 155 लीटर पानी हर दिन मिलेगा। इस योजना के लिए जो लागत आएगी वह 5200 करोड़ रुपए है। प्रदेश में पेयजल व्यवस्था में सुधार करने के लिए सरकार का यह बड़ा कदम है। इसकी जानकारी जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंस कर दी है। अब इसको लेकर बस गाइडलाइन के इंतजार की जा रही है, जैसे ही सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की जाती है, इसके लिए काम शुरू कर दिया जाएगा। 

जाने किन गांव में हो सकता है यह कार्य

बताया जा रहा है कि पाली के करीब 38 गांव यूआईटी क्षेत्र में आते हैं, जिसमें यह कार्य हो सकता है। इन गांव में मानपुर, मानपुरा, मण्डली खुर्द, पुनायता, मंडिया, बल्दों की ढाणी, भाटों की ढाणी, जवड़िया, गिरादड़ा जागीर व अन्य गांव।

जाने किन शहर में कराए जाएंगे नए कार्य 

इस योजना के तहत जिन शहर में नए कार्य कराए जाएंगे उसमें कोटा, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर, सीकर, भरतपुर, पुष्कर, खाटू श्याम, चित्तौड़गढ़, केकड़ी, भीलवाड़ा, बारां, जैसलमेर, राजसमंद, झालावाड़, बूंदी, डीडवाना शामिल है। 

5379487