Master Plan Of Sikar 2041: सीकर मास्टर प्लान को लेकर विवाद अभी भी जारी है। आपको बता दें कि स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों के बीच शुरू हुआ असंतोष अब राजनीतिक और किसान संगठनों के विरोध में बदल गया है। राजस्थान प्रदेश किसान कांग्रेस भी इस आंदोलन में अब शामिल हो गए हैं। उनका आरोप यह है कि इस योजना के तहत सरकारी विकास की आड़ में किसानों की जमीन छीनने की साजिश की जा रही है।
किसान कांग्रेस ने योजना पर किसानों को निशाना बनाने का आरोप लगाया
किसान कांग्रेस के अध्यक्ष ने मीडिया संबोधन के दौरान कहा कि सीकर यूआईटी द्वारा तैयार किए गए सीकर मास्टर प्लान 2041 को किसानों और आम नागरिकों की जमीनों का अनुचित तरीके से अधिग्रहण करने के लिए बनाया गया है। उनका यह आरोप है कि इस योजना में व्यवहारिकता और खामियां भरी पड़ी है। साथ ही सीकर मास्टर प्लान 2041 का फायदा भूमाफियाओं और प्रभावशाली समूह को ज्यादा पहुंचेगा।
रद्दीकरण और नए सिरे से परामर्श की मांग
किसान कांग्रेस ने मौजूदा मसौदे को रद्द करने की मांग की है। वहीं एक बात पर जोर दिया है कि कोई भी नहीं योजना किसानों और आम जनता से परामर्श और उचित मुआवजा सुनिश्चित करने के बाद ही बनाई जानी चाहिए।
सीकर में जनसभा की योजना
आपको बता दें कि विरोध प्रदर्शन के इस क्रम में 10 तारीख को सीकर कृषि उपज मंडी में एक आम सभा की घोषणा की गई है। इस आयोजन कोर्स राजस्थान प्रदेश किसान कांग्रेस के साथ-साथ कई किसान और व्यापारी संगठन का समर्थन मिलेगा।
इसे भी पढ़ें-Rajasthan Bypolls Schedule: राजस्थान स्थानीय निकाय उपचुनाव की तारीख हुई घोषित, जानिए पूरा शेड्यूल