rajasthanone Logo
Rajasthan Politics: राजस्थान के कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा की राजनीतिक करियर खतरे में आ गई है। राजस्थान के चर्चित नेता हनुमान बेनीवाल ने मिड डे मील घोटाले में उन पर सीधा आरोप लगा दिया है।

Rajasthan Politics: राजस्थान में हुए मिड डे मील घोटाले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। कांग्रेस की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में हुए 22 करोड़ रुपए के घोटाले में पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का नाम सामने आ रहा है। हालांकि अभी तक इस मामले में गोविंद सिंह डोटासरा का नाम किसी ने खुलकर नहीं लिया था, जिसके कारण वह राहत की सांस ले रहे थे। लेकिन अब राजस्थान के ही चर्चित नेता हनुमान बेनीवाल ने साफ कह दिया है कि इसके लिए पूरी तरीके से गोविंद सिंह डोटासरा ही जिम्मेदार हैं और उनकी मिलीभगत से 2200 करोड़ रुपए के घोटाले हुए हैं।

हनुमान बेनीवाल खुलकर लगा रहे आरोप

इससे साफ लग रहा है कि हनुमान बेनीवाल गोविंद सिंह डोटासरा की राजनीतिक करियर खत्म करने की सोच रहे हैं और अब इस मामले में डोटासरा को जेल भी जाना पड़ सकता है। इसमें गौर करने वाली बात यह है कि हनुमान बेनीवाल यह तक नहीं देख रहे हैं कि गोविंद सिंह डोटासरा उनकी ही जाति के नेता हैं। इन चीजों से अनदेखी करते हुए हनुमान बेनीवाल ने गोविंद सिंह डोटासरा के ऊपर भ्रष्टाचार के आप खुलकर लग रहे हैं।

डोटासरा के इस बयान पर मच रहा बवाल

सोचने वाली बात है कि डोटासरा ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि यह कोई सीरियस घोटाला नहीं है, इसीलिए इसको लेकर ज्यादा सीरियस मत लो। अब हनुमान बेनीवाल ने डोटासरा के उसे बयान का जवाब देते हुए कहा तीसरे मोर्चे के बिना कुछ नहीं होगा। आप देख लो घोटाले के प्रमुख व्यक्ति का नाम एंटी करप्शन ब्यूरो की फिर से गायब है। इससे पहले भी हनुमान बेनीवाल ने कहा था कि पूर्व शिक्षा मंत्री ने 2500 करोड़ के मिड डे मील में घोटाले किए हैं और उसमें मुख्य आरोपी हैं। 

5379487