Rajasthan Panchayati Raj Election 2025: राजस्थान में पंचायत चुनाव तथा निकाय चुनावों का इस साल दिसंबर माह में होना लगभग तय हो चुका है। जानकार भी मानने लगे हैं कि भजनलाल सरकार इस साल के अंत में नगर निकायों तथा पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करा सकती है। इन अटकलों को विराम तब मिल गया, जब पुनर्गठन के लिए गठित मंत्रिमंडल की उपसमिति ने पंचायतों तथा निकायों के पुनर्गठन प्रक्रिया रिपोर्ट को जल्द पूरी कर सीएम भजनलाल को सौंप सकती है।
मंत्री गहलोत ने दी जानकारी
बता दें राजस्थान सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने पुनर्गठन प्रक्रिया के संबंध में गठित मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक को आयोजित किया था। बैठक के बाद मीडिया को दी जानकारी के अनुसार पुनर्गठन प्रक्रिया को लेकर जिलेवार मिले सुझावों, आपत्तियों तथा प्रस्तावों पर बैठक में गहन चर्चा की गई। जिसके बाद पंचायत समितियों के गठन पर आए प्रस्तावों को लेकर अंतिम कार्यवाही की जा रही है। जिसके बाद उपसमिति द्वारा तैयार संपूर्ण रिपोर्ट को सीएम भजनलाल शर्मा को सौंप दी जाएगी, जहां सीएम भजनलाल द्वारा ही चुनावों को लेकर अंतिम निर्णय किया जाएगा।
दिसंबर में ही पूरा हो रहा निकायों-पंचायतों का कार्यकाल
बता दें राजस्थान के अधिकांश निकायों तथा पंचायतों का कार्यकाल विगत वर्ष दिसंबर 2024 में ही समाप्त हो गया था, किंतु केंद्र सरकार द्वारा एक देश एक चुनावों की मंशा की तर्ज पर राज्यों में भी एक राज्य एक चुनाव को अपनाने का मॉडल लागू करने की ओर बढ़ गया। इसके कारण बचे हुए निकायों-पंचायतों के कार्यकाल तक उन संस्थाओं का भी कार्यकाल प्रशासनिक रूप से बढ़ा दिया गया। चूंकि इस वर्ष दिसंबर 2025 में सभी निकायों- पंचायतों के चुनाव एक साथ कराने का रास्ता साफ हो गया है। सरकार का मानना है कि अब इस प्रक्रिया में प्रशासनिक व्यवस्था के समन्वय में अधिक सुगमता के साथ ही बहुमूल्य आर्थिक व्यय की भी बचत होगी।
इसे भी पढ़ें- Rajasthan Nikay Chunav 2025: चुनावों को लेकर यूडीएच मंत्री खर्रा ने किया सस्पेंस खत्म, राजस्थान सरकार की मंशा का किया खुलासा