rajasthanone Logo
Rajasthan Panchayat By Election: राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होने जा रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Rajasthan Panchayat By Election: राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इन पदों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के साथ-साथ पंचायत समिति मासलपुर के प्रधान पद भी शामिल हैं। आपको बता दें की जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नीलाभ सक्सेना के मुताबिक पंचायत समिति मासलपुर एवं मंडरायल के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2 और 6 के साथ मासलपुर के प्रधान पत्र के लिए भी उप चुनाव किए जायेंगे‌। 

प्रमुख तिथियां और चुनाव कार्यक्रम 

आपको बता दें जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए अधिसूचना आज जारी की जाएगी ‌ करने की तिथि 11 अगस्त सुबह 11 बजे से दोपहर के 3 बजे तक है। किसी के साथ आपको बता दें की नामांकन पत्रों की जांच 12 अगस्त को की जाएगी और नामांकन वापसी और अंतिम सूची 13 अगस्त को होगी। किसी के साथ जिला परिषद और पंचायत समिति सीटों के लिए मतदान 31 अगस्त को सुबह 7 से शाम के 5 बजे तक होगा। और इसकी मतगणना 22 अगस्त को सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी।

इसके अलावा मासलपुर पंचायत समिति के प्रधान पद के लिए मतदान 23 अगस्त को किया जाएगा। इसमें बैठक की सूची जारी 
 सुबह 9 से पहले होगी और साथ ही नामांकन दाखिल सुबह 11 तक होगा। इसके अलावा नामांकन पत्रों के जांच सुबह 11:30 बजे तक होगी और नामांकन वापसी दोपहर 1 तक। 

निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू रूप से सुनिश्चित 

आपको बता दे की जिला कलेक्टर निलाभ सक्सेना ने यह पुष्टि की है की पारदर्शी और सुचारू चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक निर्देश को जारी कर दिए हैं। सुरक्षा और निगरानी के अच्छे प्रबंध किए जाएंगे ताकि उप चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष हो सके।

इसे भी पढ़ें-Rajasthan Bypolls Schedule: राजस्थान स्थानीय निकाय उपचुनाव की तारीख हुई घोषित, जानिए पूरा शेड्यूल

5379487