Rajasthan Assembly: सोलहवीं राजस्थान विधानसभा का चौथा सत्र एक सितंबर से शुरू होने वाला है। आपको बता दें कि इस सत्र की आधिकारिक अधिसूचना राज्यपाल हरिभाऊ बागडे द्वारा जारी कर दी गई है। आइए जानते हैं इस सत्र से जुड़ी हुई सभी मुख्य बातें।
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा तैयारियों की समीक्षा
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सत्र के सुचारू और प्रभावी संचालन के लिए सभी व्यवस्थाओं को लेकर एक विस्तृत समीक्षा की है। उनके द्वारा विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा को निर्धारित समय के अंदर सभी जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए हैं। इस बार का यह सत्र राज्य के शासन, विधायक कार्य और जनहित के मुद्दों को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रहेगा।
इस सत्र के वक्त प्रश्न, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, विशेष उल्लेख प्रस्ताव और स्थगन प्रस्ताव जैसे संसदीय प्रक्रिया में सक्रिय रूप से संचालित की जाएंगी।
सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक
आपको बता दें कि विधानसभा के इतिहास में एक बड़ी पहल होने जा रही है। दरअसल अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सत्र के शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक को बुलाने की प्रथा की शुरुआत की है। इस कदम के बाद सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों के बीच आपसी संवाद को तो बढ़ावा मिलेगा ही, साथ ही सामूहिक उत्तरदायित्व को भी बढ़ावा मिलेगा।
इन मुद्दों को लेकर हो सकता है हंगामा
आपको बता दे कि इस बार सत्र में हंगामा होने के पूरे आसार हैं। दरअसल पेपर लीक प्रकरण को लेकर विपक्ष सदन में हंगामा कर सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि किसानों की समस्या और बाकी विषयों पर भी सरकार की तरफ निशाना साधा जा सकता है। इसी के साथ सत्र के दौरान सत्ता पक्ष सरकार के डेढ़ साल के कामकाज पर विपक्ष को जवाब देगा
यह भी पढ़ें...Bassi Modern Lab: अब बछड़ियों के जन्म दर में होगी बढ़ोतरी, जानिए बस्सी की मॉडर्न लैब से कैसे होगा लाभ