rajasthanone Logo
Anta Election: कांग्रेस के प्रमोद भाया ने जीत अपने नाम की है। वहीं 20 राउंड की मतगणना के बाद प्रमोद भाया ने 15594 वोटो से जीत हासिल की है।

Anta Election: राजस्थान में हो रहे विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट आ गया है। जहां कांग्रेस के प्रमोद भाया ने जीत अपने नाम की है। वहीं 20 राउंड की मतगणना के बाद प्रमोद भाया ने 15594 वोटो से जीत हासिल की है। आपको बताते चले कि प्रमोद भैया ने मोरपाल सुमन को 15,594 वोटो से हराया है। वहीं निर्दलीय नरेश मीणा तीसरे स्थान पर रहे।

चौथा राउंड सबसे खास साबित हुआ

नरेश मीणा ने हार जाने के बाद कहा है कि जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया उसके लिए वे सिर झुकाते हैं। वहीं उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ईमानदारी हार गई और भ्रष्टाचार जीत गया। आपको बताते चलें कि 20 राउंड की काउंटिंग के बाद चौथा राउंड सबसे खास साबित हुआ। पहले तीन राउंड में प्रमोद भाया आगे रहे। वहीं चौथे राउंड में निर्दलीय नरेश मीणा ने बढ़त हासिल की। वहीं पांचवे राउंड में दोबारा मजबूत पड़कर बनाकर प्रमोद भाया दसवें राउंड तक आगे निकल चुके थे।

यह भी पढ़ें- Anta Bypoll Result: 15वें राउंड तक हुई गिनती, प्रमोद जैन भाया की जोरदार बढ़त, देखें नरेश मीणा की क्या स्थिति

11वें राउंड के बाद उनकी बढ़त लगातार बढ़ते चली गई और वहीं नरेश और मोरपाल के बीच हर राउंड में कुछ खास ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला। इसके साथ ही आपको बता दें कि कांग्रेस - प्रमोद जैन भाया - 69,462 , भाजपा- मोरपाल सुमन - 53868 वोट और निर्दलीय - नरेश मीणा - 53740 वोट को टोटल वोट मिले।

5379487