rajasthanone Logo
Anta Bypoll Result: अंता की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को अपना नेता चुनने का फैसला कर लिया है। 15वें राउंड की गिनती तक कांग्रेस नेता 55,689 वोटों के साथ लीड कर रहे हैं।

Anta Bypoll Result: पूरे प्रदेश में सुर्खियां बटोर रही अंता विधानसभा चुनाव का रिजल्ट जल्द ही क्लियर हो जाएगा। अभी तक 15वें राउंड तक की गिनती हो चुकी है और अब तक मिले रुक्षान में अंता विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया आगे चल रहे हैं। 15वें राउंड तक की गिनती के बाद प्रमोद जैन भाया को 55,689 वोट मिले हैं।

जानें 15वें राउंड के बाद क्या है स्थिति

इलेक्शन कमीशन के आंकड़े के अनुसार इस रेस में दूसरे स्थान पर बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन हैं, जो कि 42,255 वोट अब तक हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा राजस्थान के चर्चित नेता नरेश मीणा तीसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं। हालांकि मोरपाल सुमन और नरेश मीणा के बीच वोटों का अंतर कुछ अधिक नहीं है। नरेश मीणा को अभी तक 41,396 वोट पड़े हैं। ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा और बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन के बीच वोटों का अंतर एक हजार से भी कम है।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल पहुंचे दिल्ली, राजस्थान की राजनीति में मची हलचल, सियासी मंथन या विकास की होगी बैठकें

चौथी बार मिली नरेश मीणा को हार

नरेश मीणा के समर्थकों को इस रिजल्ट की बिलकुल उम्मीद नहीं होगी। चुनाव से पहले नरेश मीणा का जो लहर देखने को मिल रहा था, इससे साफ अंदेशा लग रहा था कि जनता नरेश मीणा को विधानसभा भेजने वाली है। लेकिन ईवीएम खुलते ही जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को अपना नेता चुनने का फैसला कर लिया है। नरेश मीणा के लिए यह चौथा मौका होने वाला है, जब विधानसभा चुनाव में उन्हें हार मिली।

ये भी पढ़ें:- Anta Election: चौथे राउंड में नरेश मीणा पहले स्थान पर पहुंचे, प्रमोद भाया से 152 वोट से आगे हुए

5379487