rajasthanone Logo
Anta Election: मतगणना के चौथे राउंड में नरेश मीणा के हाथ बाजी दिखती हुई नजर आ रही है। ऐसे में नणेश मीणा ने बढ़त बनाते हुए अपनी जगह पहले स्थान पर बना ली है। वह अपने प्रतिद्वंदी प्रमोद भैया से 152 वोटो से आगे पहुंच गए हैं।

Anta Election: राजस्थान में होने वाले अंता विधानसभा उपचुनाव का नतीजा आज यानी 14 नवंबर शुक्रवार को आ जाएगा। वहीं सभी की निगाहें वोटो की गिनती पर टिकी हुई है। आज सुबह 8:00 बजे से बारां पीजी कॉलेज के सेमिनार हॉल में वोटो की गिनती शुरू हो चुकी है। मतगणना के चौथे राउंड में नरेश मीणा के हाथ बाजी दिखती हुई नजर आ रही है। ऐसे में नणेश मीणा ने बढ़त बनाते हुए अपनी जगह पहले स्थान पर बना ली है। वह अपने प्रतिद्वंदी प्रमोद भैया से 152 वोटो से आगे पहुंच गए हैं।

नरेश मीणा के समर्थकों में उत्साह तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा

ऐसे में इस चुनावी मुकाबले को और भी ज्यादा दिलचस्प बना दिया है। वहीं शुरुआती राउंड में दोनों के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। वहीं जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ रहे हैं, वैसे ही नरेश मीणा के समर्थकों में उत्साह तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं अभी भी कई राउंड की गिनती होना बाकी है। ऐसे में अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। 

.यह भी पढ़े- Jaipur: राजधानी में जेडीए का बड़ा एक्शन, अवैध कॉलोनियों के खिलाफ चला बुलडोजर, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

अभी भी 17 राउंड की मतगणना होना बाकी है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी भी 17 राउंड की मतगणना होना बाकी है। वहीं अभी तक लगभग 38000 वोटो की गिनती हो चुकी है। कुल 20 राउंड की गिनती होगी। आपको बताते चलें कि इस उप चुनाव में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। वहीं अंता विधानसभा में 11 नवंबर को 80.21% वोटिंग हुई थी।

5379487