rajasthanone Logo
Anta Upchunav : राजस्थान में अभी तक दो फ्रंट हैं कांग्रेस और भाजपा। ऐसे में नरेश मीणा अंता उपचुनाव में इस तरह की जोर आजमाइस निश्चित कई छोटी बड़ी पार्टियों के थर्ड फ्रंट की उम्मीदों को जगा दी है।

Anta Upchunav: अंता विधानसभा उपचुनाव में प्रचार थमने से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की सभाओं और रोड शो ने चुनावी माहौल को और अधिक गरमा दिया है। नरेश मीणा बड़े-बड़े नेताओं को अपने मंच पर लेकर आए। आम आदमी पार्टी से संजय सिंह, आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल, 

राजेंद्र गुढ़ा इन नेताओं के आगमन ने नरेश मीणा के ताकत को दर्शाया है। राजस्थान वन से खास बातचीत करते हुए राजनीतिक विश्लेषक सोमदत्त ने बताया कि मीणा जाति में किरोड़ीलाल के बाद या कहें युवाओं में सबसे ताकतवर नरेश मीणा है।

नरेश मीणा के मंच में सभी जाति के नेताओं की रही उपस्थिति

राजनीतिक विश्लेषक सोमदत्त ने बताया कि नरेश मीणा ने अपने मंच में राजपूत, जाट, मीणा और गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया था। जैसे - जाट नेताओं में हनुमान बेनीवाल, राजपूत समाज से संजय सिंह और राजेंद्र गुड़ा तो वहीं, गुर्जर समाज से अतुल प्रधान जी नजर आएं। 

नरेश मीणा ने जगाया थर्ड फ्रंट की उम्मीद 

राजस्थान में अभी तक दो फ्रंट हैं कांग्रेस और भाजपा। ऐसे में नरेश मीणा अंता उपचुनाव में इस तरह की जोर आजमाइस निश्चित कई छोटी बड़ी पार्टियों के थर्ड फ्रंट की उम्मीदों को जगा दी है। जिसमें हनुमान बेनीवाल, बाप, माकपा, बसपा, आरएलडी, सपा और वो सभी दल जिन्हें राजस्थान में थोड़ी भी वोट मिलती है शामिल हैं। राजनीतिक विश्लेषक सोमदत्त ने यह भी बताया कि रविन्द्र सिंह भाटी भले अभी थर्ड फ्रंट से कट रहे हैं लेकिन संभावित है कि आगे चलकर वो भी इसमें शामिल हों। 

किंग मेकर साबित हो सकता है थर्ड फ्रंट 

राजस्थान वन के साथ बातचीत में सोमदत्त ने बताया कि अभी तक राजस्थान में जो ये अलग-अलग पार्टियां लड़ती हैं, चाहे राजकुमार रोत लड़ रहे हैं, चाहे आरएलपी लड़ रही है, चाहे आरएलडी लड़ रही है, चाहे बसपा लड़ रही है, चाहे सपा लड़ रही है, माकपा लड़ रही है। इन सबको को मिलाकर 8 फीसदी वोट रहता है। वहीं, अगर ये सब मिलकर दमखम अपना लगाएंगे तो 20 फीसदी से भी अधिक वोट प्राप्त कर सकते हैं। यानी थर्ड फ्रंट किंग भले न बन पाए लेकिन किंग मेकर जरूर साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें...Anta Election: नरेश मीणा को लेकर मंत्री हीरा लाल नागर का बड़ा बयान, बोले 'बड़बोली भाषा बोलने वालों को जनता नकार देगी'

5379487