rajasthanone Logo
RRB Group D Recruitment 2026 : इसमें सबसे ज्यादा पद इंजीनियरिंग विभाग के लिए है। 12,500 पद इंजीनियरिंग कैटेगरी में अलग-अलग पदों पर है। 11,000 पद ट्रैक मेंटेनर के हैं।

RRB Group D Recruitment 2026 : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप-D के करीब 22,000 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जनवरी से शुरू होंगे, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई है। इस भर्ती में 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा, 90 मिनट का होगा पेपर

इसकी परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन माध्यम से होगी। परीक्षार्थियों को डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा। जिसमें कुल 100 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आएंगे। प्रत्येक सही क्वेश्चन पर एक नंबर मिलेंगे। जबकि गलत करने पर 1/3 नेगेटिव मार्किंग होगा। 

चार विषयों से पूछे जाएंगे प्रश्न

सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति – 25 प्रश्न, करंट अफेयर्स / सामान्य ज्ञान – 25 प्रश्न, सामान्य विज्ञान – 25 प्रश्न, गणित – 25 प्रश्न 

ट्रैक मेंटेनर के पदों की संख्या सबसे अधिक 

इसमें सबसे ज्यादा पद इंजीनियरिंग विभाग के लिए है। 12,500 पद इंजीनियरिंग कैटेगरी में अलग-अलग पदों पर है। 11,000 पद ट्रैक मेंटेनर के हैं। ट्रैफिक विभाग में पॉइंट्समैन-B के लगभग 5,000 पद को रखा गया है। ओबीसी और सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है। SC,ST और आरक्षित पदों के लिए शुल्क ₹250 है। 

यह भी पढ़ें...RPSC Deputy Commandant Exam 2025: 11 जनवरी को अजमेर में होगी परीक्षा, एडमिट कार्ड 8 जनवरी को जारी

5379487