RPSC Deputy Commandant Exam 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा डिप्टी कमांडेंट (गृह रक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा को लेकर आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 11 जनवरी 2026 को अजमेर जिला मुख्यालय पर निर्धारित समयावधि में आयोजित की जाएगी। परीक्षा को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए आयोग की ओर से प्रवेश प्रक्रिया, समय प्रबंधन और पहचान सत्यापन को लेकर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
दोपहर 12 से 2:30 बजे तक आयोजित होगी परीक्षा
आपको बता दें कि परीक्षा का आयोजन दोपहर 12:00 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी आयोग के सचिव ने दी है। अभ्यर्थियों को ओएमआर उत्तर पत्रक में पांचवां विकल्प भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी प्रदान किया जाएगा।
8 जनवरी को जारी होंगे एडमिट कार्ड
डिप्टी कमांडेंट परीक्षा के प्रवेश पत्र 8 जनवरी 2026 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा उनको पत्र क्रमांक और जन्मतिथि डालकर ही प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश को लेकर सख्त निर्देश
परीक्षा शुरू होने से पहले ही अभ्यर्थी 60 मिनट पहले सखी प्रवेश कर सकते हैं। उसके बाद उनको प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बिना पहचान पत्र के भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आयोग ने अभी स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पर नवीनतम रंगीन फोटो चिपका कर लाना होगा।
यह भी पढ़ें...Government Jobs: फॉरेंसिक साइंस में सरकारी नौकरी का मौका, 28 पदों पर 27 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन










