rajasthanone Logo
Government Jobs: राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला में 28 पदों पर आवेदन आज से शुरू होंगे। अभ्यर्थियों 27 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

Government Jobs: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा इस साल की आखिरी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आयोग ने राजस्थान राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आपको बता दें कि इसके आवेदन आज से शुरू हो रहे हैं। यह भर्ती राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला के लिए कई संवर्ग के 28 पदों के लिए होगी। इसके साथ ही दो और भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी की गई है। 

यह भी पढ़ें- Career Opportunities: इन फील्ड्स में नौकरी की बढ़ रही मांग, युवाओं के लिए शानदार मौके

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एफएसएल में सहायक निदेशक डीएनए डिवीजन के 8, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डीएनए डिवीजन के 12, सेरोलॉजी डिवीजन के 3, नारकोटिक्स डिवीजन के 1, बायोलॉजी डिवीजन के 2 और केमेस्ट्री डिवीजन के 2 पद शामिल हैं। इससे पहले आयोग ने इस साल में असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज शिक्षा विभाग सहित विभिन्न भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किए थे।

29 दिसंबर से 27 जनवरी कर सकते हैं आवेदन

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन 29 दिसंबर से 27 जनवरी 2026 रात 12:00 बजे तक किए जा सकेंगे। आपको बताते चलें कि आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। एंट्रेंस एग्जाम की डेट और केंद्र के से जुड़ी जानकारियां समय पर सूचित कर दी जाएंगी। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण और अन्य जानकारी जानने के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं।

5379487