Gram Rakshak Bharti Update: बढ़ती अपराध दर और सीमित जनशक्ति के साथ राजस्थान पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक पुलिसिंग की ओर रुख कर रही है। साल 2021 में 34 हजार ग्राम रक्षकों को शामिल करने के बाद राज्य पुलिस एक बार फिर 40 हजार नए ग्राम रक्षकों की भर्ती करने जा रही है। इस कदम के बाद दूर दराज के गांव में कानून व्यवस्था में सुधार होगा।
भर्ती प्रक्रिया और पात्रता
आपको बता दे की नई भर्ती प्रक्रिया में मौजूदा ग्राम रक्षकों का कार्यकाल अगस्त में समाप्त होने वाला है। इसी वजह से अब नए उम्मीदवारों के लिए रास्ते खुल गए हैं। नई भर्ती के बाद ग्राम रक्षकों का कार्यकाल 2 साल का होगा।
आवेदन करने के लिए आवेदकों को आठवीं पास, अच्छे चरित्र का और आपराधिक व राजनीतिक गतिविधियों से मुक्त होना जरूरी है। इसके अलावा शारीरिक और मानसिक रूप से भी स्वस्थ होना जरूरी है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि पूर्व सैनिकों, सेवानिवृत्ति अर्धसैनिक बलों के कर्मियों और होमगार्ड सेवकों को वरीयता भी दी जाएगी।
आवेदन करने के लिए कुछ ग्रामीण अपने स्थानीय पुलिस थाने में आवेदन पत्र को प्राप्त करके जमा कर सकते हैं। इसके बाद पुलिस अधीक्षक योग्य उम्मीदवारों का सत्यापन और नामांकन करेंगे। प्रशिक्षण के बाद भर्ती किए गए लोगों को एक पहचान पत्र और कार्ड दे दिया जाएगा।
भूमिका, जिम्मेदारियां और निष्कासन नीति
आपको बता दें कि ग्राम रक्षक मानक स्वयंसेवक के रूप में काम करेंगे। उनका काम ग्रामीण और पुलिस के बीच सेतु की तरह होगा। ड्यूटी के दौरान उन्हें अपना पहचान पत्र पहनना अनिवार्य होगा। अगर कोई भी ग्राम रक्षक लापरवाही या फिर अपराध में संलिप्त पता है तो उसे सेवा से निष्कासित कर दिया जाएगा। इसी के साथ यदि अगर किसी भी गांव में कोई योग्य उम्मीदवार नहीं है तो आसपास के गांव के ग्राम रक्षकों को कुछ क्षेत्र की सुरक्षा के लिए भर्ती किया जा सकता है।
मानदेय पर विचार
आपको बता दें कि फिलहाल ग्राम रक्षक बिना वेतन के काम करते हैं। हालांकि अब राज्य सरकार ऐसा धारण सेवाएं प्रदान करने वालों को मानदेय प्रदान करने पर विचार कर रही है। स्वयंसेवकों को प्रेरित करने के लिए पुरस्कार और सम्मान भी दिया जाएगा ।