rajasthanone Logo
Celebrity Beauty Reason: आपने भी जरूर यह नोटिस किया होगा कि सेलिब्रिटी 50 साल के उम्र में भी जवान दिखते हैं और चेहरे पर चमक होती है। जयपुर की त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने बताया इसका वैज्ञानिक कारण।

Celebrity Beauty Reason: सुंदर दिखना हर किसी की चाहत होती है। हम अक्सर अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को कॉपी करना चाहते हैं। उनके जैसा सुंदर दिखना चाहते हैं, वैसी ही त्वचा चाहते हैं, लेकिन बहुत प्रयास के बाद भी ऐसा हो नहीं पाता है। हम सोशल मीडिया पर दिख रहे एड से प्रभावित होकर प्रोडक्ट खरीद लेते हैं और उसका इस्तेमाल करते हैं और जब रिजल्ट नहीं मिलता है, तो सोचते हैं इन सेलिब्रिटी के चेहरे पर हमेशा ऐसा ग्लो कैसे रहता है। इसी का जवाब जयपुर की त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोनिका सिंह ने दिया है।

सिर्फ क्रीम या मेडिसिन नहीं है कारण

अगर आप भी अपनी स्किन को अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी की तरह बनाना चाहते हैं, तो इस खबर के अंत तक जरूर बने रहें। डॉक्टर मोनिका सिंह ने जो कहा, इससे आप भी चौंक सकते हैं। उन्होंने कहा कि सेलिब्रिटी के चेहरे पर हमेशा रौनक होने का कारण कोई क्रीम या सिर्फ कोई प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना नहीं होता है।

सभी सेलिब्रिटी खुद को सुंदर दिखाने के लिए और अपनी स्किन को हमेशा उर्जावान रखने के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट लिया करते हैं। इसी कारण से वे 50-60 साल की उम्र के बाद भी जवान दिखते हैं।

ये ट्रीटमेंट लेते हैं सेलिब्रिटी

डॉक्टर मोनिका सिंह ने कहा कि सेलिब्रिटी खुद को जवान दिखाने के लिए या फिर अपनी स्किन को उर्जावान रखने के लिए जो ट्रीटमेंट लेते हैं, उनमें मुख्य तौर पर पीआरपी माइक्रोनीडलिंग, लेजर टोनिंग, कार्बन पील और इंटेंस पल्स लाइट जैसे ट्रीटमेंट शामिल हैं। इन सभी ट्रीटमेंट से हमारे त्वचा पर निखार दिखता है।

किस ट्रीटमेंट से क्या होता है?

डॉक्टर मोनिका ने कहा कि पीआरपी माइक्रोनीडलिंग ट्रीटमेंट से त्वचा में कोलेजन और इलास्टिन का उत्पादन होता है। लेजर टोनिंग ट्रीटमेंट से त्वचा की टोन और बनावट में सुधार किया जाता है। इसके अलावा कार्बन पील ट्रीटमेंट से मृत त्वचा कोशिकाएं खत्म होती है और अतिरिक्त तेल और गंदगी को हटाया जाता है।

वहीं, इंटेंस पल्स लाइट ट्रीटमेंट से हाइपरपिग्मेंटेशन से राहत मिलती है। इन ट्रीटमेंट के अलावा फेस से झुर्रियां खत्म करने के लिए बोटॉक्स का इंजेक्शन लगाया जाता है। इन्हीं ट्रीटमेंट के कारण सेलिब्रिटी 50 साल की उम्र में भी जवान दिखते हैं।

कौन हैं डॉक्टर मोनिका सिंह

बता दें कि डॉक्टर मोनिका सिंह जयपुर की सबसे विख्यात त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों में से एक है। डॉक्टर मोनिका सिंह ने एमडी डर्मेटोलॉजी की डिग्री एसएमएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जयपुर से प्राप्त की। इसके अलावा उन्होंने त्वचा संबंधी विशेष प्रमाणपत्र रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन यूनाइटेड से प्राप्त की।

वर्तमान में वह जयपुर के जगतपुरा में 'Derma Capital' के नाम से अपना क्लीनिक चला रही हैं। अपने अनुभव का इस्तेमाल कर लोगों को स्किन की समस्याओं से छुटकारा और जागरूक कर समाज सेवा कर रही हैं। ये सभी स्किन ट्रीटमेंट 'Derma Capital' क्लिनिक पर भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:- महात्मा गांधी हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही: ऑपरेशन के बाद हालत बिगड़ती रही, फिर भी जबरन किया  डिस्चार्ज

5379487