Healty Tips: आपने अक्सर लोगों को रक्तदान को महादान कहते हुए सुना होगा। इससे किसी की जान को भी बचाया जा सकता है, लेकिन अगर यही खून न चढ़ा हो तो जान जाने का भी डर रहता है। क्योंकि हर किसी का खून किसी को भी नहीं चढ़ाया जा सकता है। इसके पीछे कई पैमाने सेट होते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि लोगों को पता हो कि अगर गलत खून चढ़ जाए तो क्या दिक्कतें आ सकती हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से गलत खून चढ़ जाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे। तो चलिए आइए जानते हैं गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ जाने से शरीर पर क्या असर पड़ता है।
शरीर में कई समस्याएं होने का रहता डर
अगर किसी मरीज को खून चढ़ाने की जरूरत होती है तो ऐसे में यह सही बल्ड ग्रूप के साथ-साथ यह पता होना भी जरूरी कि ब्लड पूरी तरह से मरीज के खून से मैच करता है। अगर मरीज के गलत खून चढ़ जाता है तो बॉडी में हिमॉलिटिक ट्रांसफ्यूजन रिएक्शन होने का डर रहता है। ऐसे में शरीर में कई समस्याएं होने का डर रहता है।
दिखाई दे सकते हैं ये लक्षण
रिएक्शन होने पर बुखार आना, ठंड लगना, स्किन का लाल होना, पेशाब में खून आना, उल्टियां होना. सांस लेने में तकलीफ होना जैसी दिक्कत होने लगती हैं। ये लक्षण खून चढ़ाने के थोड़ी देर बाद ही दिखाई दे सकते हैं। वहीं कई केस में तो ये गंभीर रूप ले लेते हैं। जिसमें खून पतला होने का खतरा रहता है, जिसे विज्ञान की भाषा में Disseminated Intravascular Coagulation कहते हैं।
यह भी पढ़ें- Gharelu Upchar: पायरिया के दर्द से हैं परेशान तो घर पर ही करें जड़ से इलाज
इसके साथ ही किडनी खराब होने का भी खतरा और अचानक से दिल फेल हो जाना जैसी गंभीर स्थिति पैदा हो जाती है। कई बार यह समस्या इतना भयानक रूप ले लेती हैं कि यह मरीज के लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है।