rajasthanone Logo
Kidney Failure Symptoms: शरीर में किसी भी तरह के बदलाव होने पर उन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए, नहीं तो शरीर को गंभीर समस्या हो सकती है। जिसमें एक परेशानी है किडनी फेल होना।

Kidney Failure Symptoms: किडनी इंसान के शरीर में बहुत ही ज्यादा खास रोल निभाती है। किडनी शरीर की सफाई करती है। साथ ही खून से गंदगी निकाल कर पानी का बैलेंस करती है। वहीं जब किडनी कमजोर पड़ने लगती है, तो शरीर को पहले से ही चेतावनी मिलने लगती है। ऐसे में कई बार लोग इसे अनदेखा करते हैं। जिस वजह से उन्हें आगे चलकर भारी नुकसान उठाना पड़ता है। वहीं आज हम आपको इस लेख में बताएंगे की किडनी खराब होने से पहले शरीर को किस तरह के संकेत मिलते हैं। जिन्हें जानने के बाद आप अपनी किडनी को खराब होने से बचा सकते हैं। वहीं आप इन संकेतों को धोखे से भी इग्नोर न करें। तो चलिए जानते हैं किडनी खराब होने से पहले मिलने वाले संकेत के बारे में।

बिना वजह कमजोरी महसूस होना Kidney Kharab Hone Ke Lakshan

किडनी खराब होने पर खून में गंदगी बढ़ जाती है। ऐसे में शरीर को ऑक्सीजन कम मिल पाता है और दिनभर शरीर थका थका फील करता है। वहीं छोटे-छोटे काम करने भी सांस फूलने लगती हैं। अगर आपको भी बिना वजह कमजोरी महसूस हो रही है तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और जांच करवानी चाहिए।

बार- बार पेशाब आना या रंग बदलना

अगर आपके पेशाब का रंग बदलता है या पेशाब में झाग आती है और आप रात में बार-बार पेशाब जाते हैं तो आपको इस परेशानी को हल्के में नहीं लेनी चाहिए। यह किडनी के फिल्टर खराब होने का संकेत हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Nebulizer Side Effects: छोटी खांसी या जुकाम में बच्चों को न दें नेबुलाइजर, दवा की डोज में जरा सी गलती बढ़ा सकती है खतरा

हाथोंं-पैरों और चेहरे पर होती है सूजन

किडनी खराब होने पर पानी और नमक नहीं निकल पाता है। ऐसे में शरीर में पानी जमा होने लगता है। वहीं सुबह उठते ही चेहरा सूज जाता है और पैरों और टखनों में भी सूजन होने लगती है इसे एडिमा कहते हैं वहीं अगर आपको इस तरह की दिक्कत हो रही है तो आप तुरंत चेकअप करवाएं

5379487